आगामी लोकसभा निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस महानिरीक्षक (इंदौर ग्रामीण जोन) श्री अनुराग ने किया जिला बड़वानी का दौरे के दौरान थाना राजपुर का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान आई जी, श्री अनुराग ने राजपुर थाना भवन का निरीक्षण किया, थाना के हवालात, माल खाने, विवेचकों के कक्ष आदि चेक किये, थाने में उपस्थित समस्त पुलिस कर्मियों से चर्चा कीl आई जी ने आगामी लोकसभा निर्वाचन को देखते हुए थाना क्षेत्र के समस्त गुंडा -निगरानी बदमाशों की नियमित चेकिंग करें व उनके कार्य शैली पर नजर बनाए रखें, प्रभावी वाहन चेकिंग व प्रभावी गश्त करने आदि के निर्देश दिए l