जोधपुर राजस्थान का कुख्यात हथियार तस्कर बडवानी पुलिस की गिरफ्त में पुलिस थाना बडवानी कोतवाली के द्वारा दिनांक 09-06- 2023 को जोधपुर-राजस्थान के दो अवैध हथियार तस्करो को हथियारों की तस्करी करते समय गिरफ्तार कर 10 देशी कट्टे व 02 पिस्टल जप्त किए थे आरोपीयो से पुलिस टीम ने हथियार लाने ले जाने के संबंध में पुछताछ करते बताया था कि उक्त हथियार जोधपुर निवासी सुभाष पिता श्रीराम विश्वनोई निवासी जोधपुर को दिये जाने थे जिस संबंध में पुलिस अधीक्षक बडवानी पुनीत गेहलोद के दिशा निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बडवानी आर.डी. प्रजापति, एस.डी.ओ.पी. अनुभाग बडवानी श्रीमति रुपरेखा यादव के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बड़वानी निरी. सोनू सिटोले व्दारा टीम गठित की जाकर जोधपुर-राजस्थान रवाना किया गया जो टीम व्दारा जोधपुर पुलिस की मदद से घेराबंदी कर आरोपी सुभाष पिता श्रीराम विश्वनोई जाति खावा उम्र 22 वर्ष निवासी मार्डन ज्ञान ज्योति स्कुल के पास मदेरना कालोनी बदवासिया थाना माता का थान जोधपुर जिला जोधपुर राजस्थान को पकडा जिसको अभिरक्षा में लेकर पूछताछ कर आरोपी की निशादेही पर 02 देशी कट्टे कीमती 8000/- रुपये के जप्त किये गये। उक्त आरोपी के विरुद्ध जोधपुर जिले के कई थानों में अवैध हथियार तस्करी, हत्या के प्रयास के प्रकरण पंजीबद्ध है l
बडवानी व आसपास क्षैत्र में अवैध हथियारो की तस्करी करने वालो के विरूध्द बडवानी पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी ।