बडवानी शहर में महिला सुरक्षा हेतु लगातार जारी है निर्भया एक्शन
पुलिस अधीक्षक बडवानी श्री पुनीत गेहलोद ने कोरोना काल से बंद हुए निर्भया वाहन को पुनः महिला सुरक्षा हेतु चालु किया गया है जिसका दिनांक 23.04.2023 को माननीय मंत्री प्रेमसिंह पटेल की उपस्थिति में कन्ट्रोल रुम बडवानी से पुलिस अधीक्षक के व्दारा शुभारंभ किया गया है । श्रीमान पुलिस अधीक्षक बडवानी के दिशा निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बडवानी श्री आर.डी. प्रजापति, एस.डी.ओ.पी. महोदय अनुभाग बडवानी श्रीमति रुपरेखा यादव के मार्गदर्शन में निर्भया वाहन के प्रभारी व्दारा प्रतिदिन शहर स्थित स्कुल, कालेज, हनुमान टेकरी, कारंजा चौराहा, लाडली लक्ष्मी वाटीका, इंद्रारेल उद्यान, केन्द्रीय विद्यालय एवं शहर के भिडभाड वाले क्षैत्र का भ्रमण कर महिला सुरक्षा हेतु तत्परता से कार्य किया जा रहा है । निर्भया प्रभारी उप निरीक्षक शीला सोलंकी के व्दारा स्कुल व कालेज स्टाफ, गार्डन में गुमने वाली महिलाओं एवं छात्राओं को महिला अपराध एवं सायबर आपराध के संबंध में लगातार जानकारी दि जा रही है प्रभारी व्दारा निर्भया वाहन के मोबाईल नंबर उपलब्ध करवाये गये, साथ ही निर्भया वाहन के प्रभारी व्दारा शहर के पीजी कॉलेज, गल्स कालेज एवं अन्य भिडभाड वाले ईलाके में भ्रमण कर अकारण खडे मनचलों से पुछताछ कर बिना कारण कॉलेज के आसपास खडे नही रहने की समझाईस देकर वहां से हटाया । निर्भया वाहन महिला/बच्चीयों की सुरक्षा हेतु पुर्वानुसार लगातार शहर में भ्रमण करता रहेगा एवं मनचले लडको के विरूध्द लगातार वैधानिक कार्यवाही जारी रहेगी ।