[ad_1]
Naveen-ul-Haq Mohsin Khan IPL 2023: मुंबई के बल्लेबाज टिम डेविड ने पारी के 19वें ओवर में नवीन उल हक के खिलाफ धुआंधार बल्लेबाजी की और 19 रन बटोरे, नवीन की गेंदों पर जमकर रन बने. मुंबई के खिलाफ मैच में नवीन ने 4 ओवर में 37 रन दिए. हालांकि मुंबई टीम 5 रन से मैच हार गई लेकिन गेंदबाज नवीन (Naveen-ul-Haq) की खूब धुनाई हुई थी. आखिरी ओवर में मोहसिन खान ने शानदार गेंदबाजी कर लखनऊ को जीत दिला थी. वहीं, टीवी एक्टर अली गोनी (Aly Goni) ने लखनऊ के जीत के बाद एक ट्वीट किया जो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें गोनी ने मोहसिन की गेंदबाजी की तारीफ की और साथ ही नवीन उल हक के लिए भी खास बातें लिखी जिसको लेकर फैन्स सोशल मीडिया पर बात कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें
गोनी ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘मोहसिन ने क्या कमाल का आखिरी ओवर किया और नवीन तू आम ही खा भाई..’, एक्टर अली गोनी का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फैन्स इस ट्वीट पर जमकर रिएक्ट कर रहे हैं.
What a beautiful last over by Mohsin khan.. 👏🏽👏🏽👏🏽 and Naveen tu aam 🥭 hi kha bro…
— Aly Goni (@AlyGoni) May 16, 2023
Aa gaye kohali ke pr😑
— Moody🤫✷✷ (@Moody951612) May 16, 2023
Rcb qualify Kar gayi to bhi jeetne nahi wali csk gt baithi hai aur beizzati karwa ke bahar bhej Degi inse playoff khud ke dum pe qualify nahi hua jata finals Mai kya pochenge.
— Karma Believer (@KarmaBe61413773) May 17, 2023
Aly bhai 😂😂😂
— mdrafey (@mdrafey5) May 16, 2023
— ᴠᴀʀɪꜱʜᴀ (@theRCBgirl) May 16, 2023
That was savage aam he kaha 😂😂
— Aditya (@srkxrkv) May 16, 2023
बता दें कि पिछले दिनों नवीन उल हक ने आम खाते हुए अपनी तस्वीर इंस्टा स्टोरी पर शेयर की थी जिसने सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोरी थी. इसके अलावा कोहली और नवीन उल हक के बीच हुई बहसबाजी ने भी आईपीएल में खूब चर्चा पाई है.
मोहसिन ने बताया, कैसे खत्म होने के कगार पर था करियर
इस तेज गेंदबाज को पिछले साल कंधे की सर्जरी करानी पड़ी थी. उनके बायें कंधे में खून के थक्के जम गये थे। इस सर्जरी के कारण वह पूरे घरेलू सत्र और आईपीएल के शुरुआती मैच नहीं खेल पाए थे. मोहसिन ने मैच के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘ एक समय था जब मैंने क्रिकेट खेलने का भरोसा छोड़ दिया था क्योंकि मेरा हाथ उठता भी नहीं था, बहुत कोशिश करके हाथ किसी तरह उठाता था तो यह सीधा नहीं होता था. उन्होंने कहा, ‘‘यह चिकित्सा संबंधी बीमारी थी। मैं उस समय को याद करके डर जाता हूं, क्योंकि डॉक्टरों ने कहा था कि अगर मैं सर्जरी में एक महीना और विलंब करता, तो मेरा हाथ भी काटना पड़ सकता था.’
इस 24 साल के तेज गेंदबाज ने कहा, ‘मै चाहूंगा कि किसी भी क्रिकेटर को यह बीमारी ना हो। यह अजीब तरह की बीमारी थी। मेरी धमनियां पूरी तरह से बंद हो गयी थीं, इनमें खून के थक्के जम गये थे. क्रिकेट संघ (उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ), राजीव शुक्ला सर, मेरी फ्रेंचाइजी (लखनऊ सुपरजायंट्स) , मेरे परिवार ने इस मुश्किल समय में काफी समर्थन किया, सहयोग दिया, सर्जरी से पहले और उसके बाद मैंने बहुत ही कठिन समय देखा है लेकिन सब ने मेरा साथ दिया.’ (भाषा के साथ)
— ये भी पढ़ें —
* LSG के खिलाफ हार के बाद फूटा MI के कप्तान Rohit Sharma का गुस्सा, इसे बताई हार की बड़ी वजह
* क्रुणाल पांड्या ‘रिटायर्ड हर्ट’ हुए या ‘रिटायर्ड आउट’? छिड़ी बहस, जाने पूरा मामला
[ad_2]
Source link