ड़वानी 17 फरवरी 2025/संवेदीकरण एवं सशक्तिकरण कार्यक्रम पर राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य पुनर्वास संस्थान सीहोर मध्य प्रदेश के द्वारा सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण अंतर्गत आशा ग्राम ट्रस्ट द्वारा संचालित जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन राष्ट्रीय संस्थान के विशेषज्ञों के द्वारा किया गया। प्रवक्ता विशेष शिक्षा श्री रविशंकर यादव ने बताया आशा ग्राम ट्रस्ट द्वारा समग्र दिव्यागता पुनर्वास के क्षेत्र में सीमित संसाधनों के बावजूद अंतर्विभागीय समन्वय से दिव्यांगजन हितार्थ अनुकरणीय कार्य किए जा रहे हैं उन्होंने संस्थान के माध्यम से स्किल डेवलपमेंट के साथ-सा द वहां करवाए जा रहे विभिन्न कोर्सेज की जानकारी देकर बताया कि हमारे वहां दिव्यांग जनों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए भी कार्य किया जा रहे हैं। इस दौरान वर्कशॉप सुपरवाइजर श्री अश्विनी वैष्णव ने भी संबोधित किया। संस्थान से आई टीम के द्वारा डीडीआरसी की एक्सेसिबिलिटी की भी ऐप के माध्यम से जांच कर दिव्यांगजनों के अनुकूल बाधा रहित परिसर का परीक्षण किया। श्री रवि शंकर यादव ने बताया आशा ग्राम ट्रस्ट द्वारा निराश्रित मानसिक रोगियों के लिए किए गए पुनर्वास कार्यों की सराहना की तथा आश्रय गृह में जाकर वहां उपचार पा रहे मरीजो से संवाद कर जानकारी ली । उन्होंने आशा आश्रय को राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य पुनर्वास संस्थान सीहोर से जोड़ने के लिए अपने वरिष्ठ पदाधिकारीयो से समन्वय करने के लिए कहा । जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र पर आयोजित कार्यशाला में डेढ़ सौ से अधिक नर्सिंग प्रशिक्षु, आशा कार्यकर्ता, आशा इंस्टीट्यूट आफ नर्सिंग का स्टाफ सामाजिक न्याय एवं दिव्यांग जन सशक्तिकरण विभाग का स्टाफ आदि उपस्थित रहे। कार्यशाला का समन्वय प्रशासनिक अधिकारी डीडीआरसी श्रीमती नीता दुबे, द्वारा किया गया। इस दौरान ट्रस्ट के श्री मनीष पाटीदार, श्री मनीराम नायडू आदि उपस्थित थे।