[ad_1]
नेचर की ब्यूटी ही यही है कि ये कभी आपको सरप्राइज़ करने में असफल नहीं होती. इंटरनेट पर अक्सर कई ऐसे वीडियोज़ वायरल होते रहते हैं, जिन्हें देखकर प्रकृति और भी ज्यादा खूबसूरत लगने लगती है. आज हम आपके साथ जो वीडियो शेयर करने जा रहे हैं वो इसका सटीक उदाहरण है. इस वीडियो में इस प्यारी सी मैना के मुंह से गुड मॉर्निंग (Good Morning) सुनकर यकीनन आपकी मॉर्निंग गुड हो जाएगी.
यह भी पढ़ें
यहां देखें वीडियो
मैना की गुड मॉर्निंग बना देगी आपका दिन
मैना एक बेहद खूबसूरत और मोस्ट टॉकेटिव बर्ड है, जिसे सुनकर दिल खुश हो जाता है. ये इतनी पॉज़िटिव पक्षी है, जो कैद में रहकर भी आपका दिन बना सकती है. ऐसा ही मैना का एक प्यारा सा वीडियो आज हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखकर आपका दिल खुश हो जाएगा. वीडियो में आप देख सकते हैं कि मैना पिंजरे में कैद है, बावजूद इसके यह मैना बेहद प्यार भरे अंदाज में गुड मॉर्निंग कहती हुई सुनाई दे रही है. मैना का यह सुपर क्यूट गुड मॉर्निंग बोलने का अंदाज़ देखकर नेटिजंस अपना दिल हार बैठे हैं. ये हुनर सिर्फ इन जानवरों और पक्षियों के पास ही हो सकता है, जो खुद कैद में रहकर भी दूसरों का दिन बना देते हैं.
क्या आपने कभी देखा है White Cockatoo का ब्रेक डांस, माइकल जैक्सन की तरह लचकाता है कमर!
बातूनी मैना पर नेटिजंस लुटा रहे हैं प्यार
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लीज़ा नायक के फेसबुक अकाउंट से शेयर किया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा कि, ‘मैना पिंजरे में रहकर भी सबको अपने गुड मॉर्निंग से खुश कर रही है’. इंटरनेट पर मैना के इस गुड मॉर्निंग बोलते हुए का वीडियो नेटिजंस काफी पसंद कर रहे हैं, तो अगर आपका भी मूड खराब है तो यकीनन मैना का ये वीडियो आपको खुश कर देगा. वीडियो देखकर एक यूजर ने लिखा, ‘बहुत ही प्यारा गुड मॉर्निंग..’, तो दूसरे ने लिखा, ‘इससे प्यारी गुड मॉर्निंग मैंने कभी नहीं सुनी.’
बॉम्बे टाइम्स फैशन वीक में दिखा शिल्पा शेट्टी का जलवा
[ad_2]
Source link