पुलिस अधीक्षक बडवानी पुनीत गेहलोद ने आगामी आने वाले मोहरम पर्व को देखते हुए शांति समिति सदस्यों की बैठक आयोजित करने हेतु निर्देशित किया गया है l इसी तारतम्य में थाना बडवानी पर मोहर्रम समिति के सदस्यो की बैठक आयोजित की गई । बैठक में एस.डी.ओ.पी. अनुभाग बडवानी श्रीमति रुपरेखा यादव, थाना प्रभारी बडवानी सोनू सिटोले, तहसीलदार जगदीश वर्मा, तथा नगर परिषद की टीम उपस्थित हुए । शांति समिति की उक्त बैठक में आगामी आने वाले त्योहार मोहरम पर्व पर होने वाले प्रमुख कार्यक्रमों के संबंध में विस्तृत चर्चा कर कार्यक्रमों की रूपरेखा समझी गई । आयोजन समिति के सदस्यों को शासन की गाइड लाइन तथा धारा 144 दंड प्रक्रिया संहिता के लागू होने के संबंध में अवगत कराया गया तथा कार्यक्रमों के आयोजनों के दौरान सांप्रदायिक सौहार्द्र बनाए रखने की अपील की गईl साथ ही बैठक में डीजे के उपयोग के संबंध में आयोजन कर्ताओ को शासन की गाइडलाइन से अवगत कराया गया ।