पुलिस अधीक्षक बडवानी ,पुनीत गेहलोद के निर्देशन में’ स्कूली बच्चों को “जागरूकता अभियान “के तहत शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल नागलवाड़ी में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसमें थाना प्रभारी नागलवाड़ी सोनल सिसोदिया के द्वारा बच्चों को सोशल मीडिया के प्रति युवा वर्ग में बड़ रहे रुझान के दुष्परिणाम के साथ साथ समाज में हो रहे अन्य अपराधो, उनसे सुरक्षा , यातायात के नियमो का पालन करने, युवा वर्ग को नशे आदि से दूर रहने की समझाइश दी गई। और किसी भी प्रकार की समस्या या घटना के बारे अपने माता पिता,और टीचर, दोस्तो से साझा करने की समझाइश दी।थाना प्रभारी द्वारा बच्चो से सीधा संवाद किया गया। जिसमे अधिक से अधिक बच्चो ने भाग लेकर कई प्रश्रन पूछे जिनके उत्तर देकर थाना प्रभारी द्धारा बच्चो को उनके उज्जवल भविष्य की शुभ कामनाएं दी। इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य श्री लक्ष्मन सिंह परिहार और समस्त स्टाफ व कक्षा 9 से 12 तक बच्चे उपस्थित थे।