[ad_1]
कुछ लोगों को खेलकूद का इतना शौक होता है कि कई बार तो लोग अकेले ही खेलने निकल पड़ते हैं. जैसे कि फुटबॉल (Football), आपने कई बार देखा होगा कि कुछ लोग अकेले ही फुटबॉल खेलने लगते हैं. इतना ही नहीं, एक शख्स को फुटबॉल खेलने के लिए कोई नहीं मिला तो वो हाथी के साथ ही फुटबॉल (Man Playing Football with Elephant) खेलने पहुंच गया. लेकिन हाथी के साथ फुटबॉल खेलते हुए उस शख्स के साथ जो हुआ वो उसने कभी सोचा भी नहीं होगा. सोशल मीडिया पर ये वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है और देखने में काफी मज़ेदार भी है.
यह भी पढ़ें
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देखेंगे कि हाथी के सामने फुटबॉल रखा है और वहीं सामने एक शख्स भी खड़ा है. हाथी फुटबॉल को इतने ज़ोर से मारता है कि फुटबॉल सीधे जाकर शख्स के सिर पर लगता है और बॉल लगते ही वो शख्स धड़ाम से नीचे गिर जाता है. फिर हाथी अपनी सूंड में शख्स की टांग फंसाता है और उसे खींचता हुआ लेकर चला जाता है.
देखें Video:
तो देखा आपने हाथी के साथ फुटबॉल खेलना इतना भी आसान नहीं है. वीडियो को इंस्टाग्राम पर hewanbukansembaranghewan नाम के पेज से शेयर किया गया है. वीडियो को अबतक करीब 70 हजार लाइक्स मिल चुके हैं. लोगों को ये वीडियो काफी पसंद आ रहा है. लोग वीडियो पर ढेरों कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने मज़ाक में कमेंट किया- मर गया बेचारा. दूसरे ने लिखा- अब आया फुटबॉल खेलने का मज़ा.
रूस-यूक्रेन युद्ध: रूसी आर्टिलरी के हमले के बाद तबाही का मंजर
[ad_2]
Source link