[ad_1]
सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसी बहुत सी चीजें दोखने को मिलती हैं, जो हमारा दिल जीत लेती हैं या फिर जिसे देखकर हम हैरान रहे जाते हैं. कई बार तो कुछ वीडियो देखकर हम इमोशनल हो जाते हैं, क्योंकि वो वीडियो हमारे दिल को छू जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसने हर किसी का दिल जीत लिया है. वीडियो में दिखाया है कि कैसे एक शख्स एक पुरानी साइकिल खरीदकर घर लाता है और उसके घरवाले इतने खुश होते हैं जैसे उन्होंने कोई महंगी कार खरीद ली है.
यह भी पढ़ें
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स घर के बाहर एक साइकिल खड़ी करके उसे माला पहनाकर उसकी पूजा कर रहा है. साइकिल दिखने में काफी पुरानी लग रही है. शख्स के पास ही उसका छोटा सा बेटा भी खड़ा है. पूजा करने के बाद शख्स हाथ जोड़ता है. इस दौरान उशके और उसके बेटे के चेहरे पर जो खुशी नज़र आ रही है वो देखकर ऐसा लग रहा है, जैसे उशने सेकेंड हैंड साइकिल नहीं बल्कि मर्सिडीज कार ही खरीद ली है.
देखें Video:
It’s just a second-hand bicycle. Look at the joy on their faces. Their expression says, they have bought a New Mercedes Benz.❤️ pic.twitter.com/e6PUVjLLZW
— Awanish Sharan (@AwanishSharan) May 21, 2022
वीडियो को आईएफएस अधिकारी सुसांत नंदा (IFS Susanta Nanda) ने ट्विटर पर शेयर किया है. वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है- यह सिर्फ सेकेंड हैंड साइकिल है. उनके चेहरों पर खुशी देखिए. उनकी अभिव्यक्ति कहती है, जैसे उन्होंने एक नई मर्सिडीज बेंज खरीदी है. वीडियो ने लोगों का दिल जीत लिया है. वीडियो को अबतक 3 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. लोग वीडियो पर कमेंट्स भी कर रहे हैं.
बेटी के कत्ल की आरोपी इंद्राणी मुखर्जी साढ़े 6 साल बाद जेल से निकली
[ad_2]
Source link