[ad_1]
Dhoni’s six during CSK vs LSG: लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ मैच में धोनी ने अपने पुराने तेवर से फैन्स को दिल जीत लिया. माही ने लखनऊ के सबसे तेज गेंदबाज मार्क वुड के खिलाफ बल्लेबाजी की और उनके 3 गेंदों पर लगातार 2 छक्के लगाए. तीसरी गेंद पर धोनी आउट हुए लेकिन उनके द्वारा लगाए गए इस दो छक्के ने मैच को पलट कर रख दिया. दरअसल, सीएसको को 12 रनों से जीत मिली थी. यदि धोनी ये 12 रन नहीं बनाते तो शायद मैच का रूख कुछ और हो सकता था. लेकिन माही ने मार्क वुड के खिलाफ लगातार 2 छक्के लगाकर महफिल लूट ली.
IPL 2023 viewership peaked at 17M during MS Dhoni’s batting.
He’s still the boss of this league! pic.twitter.com/RI7BwM0kxu
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 3, 2023
यह भी पढ़ें
बता दें कि धोनी ने 400 के स्ट्राइक रेट के साथ 12 रन बनाए और इस दौरान आईपीएल करियर में 5000 रन भी पूरे कए. वो ऐसा करने वाले सातवें बल्लेबाज भी बने हैं.
Ab De Villiers said – “The atmosphere at Chepauk on yesterday when MS Dhoni hits sixes was very similar to the 2011 World Cup final. That was Incredible”.
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) April 4, 2023
जिस समय धोनी बल्लेबाजी करने आए थे, उस समय सीएसके का स्कोर 19.1 ओवर में 203 रन था. आते ही धोनी ने सबसे पहले थर्ड मैन पर छक्का लगाकरा. वुड ने यह गेंद 148.7kph की रफ्तार के साथ फेंकी थी. धोनी ने जैसे ही छक्का लगाया पूरा स्टेडियम झूम उठा. इसके अगली गेंद पर माही ने डीप स्क्वायर लेग पर पुल शॉट मारकर छक्का लगाया. इसके बाद क्या था, पूरा स्टेडियम माही-माही के नारों से गूंज उठा.
Seeing Dhoni complete 5K in 4K! 🤌🤌🤌 #CSKvLSG | @msdhoni | #TATAIPL 2023pic.twitter.com/DzUIBIREpP
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) April 3, 2023
हालांकि अगली गेंद को भी छक्का लगाने की कोशिश में धोनी कैच कर लिए गए लेकिन उनके द्वारा खेली गई 3 गेंद ने ही मैच को बना दिया. आखिर में जब सीएसको के जीत मिली तो धोनी के द्वारा बनाए गए ’12 रन’ अहम साबित हुई और चेन्नई टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत 12 से हासिल करने में सफल रही.
No captions. Just live the picture! #WhistlePodu#Yellovepic.twitter.com/HN7XeYSwVm
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) April 3, 2023
गेंद खेलने के हिसाब IPL में सबसे तेज 5000 रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज
वहीं, गेंदों के हिसाब से धोनी आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज 5000 रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. धोनी ने 3691 गेंद खेलकर अपने करियर में 5000 आईपीएल रन पूरे किए. वहीं, आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज 5000 रन बनाने का रिकॉर्ड गेंदों के हिसाब से रैना के नाम हैं. रैना ने 3619 गेंद खेलकर आईपीएल करियर में 5000 रन पूरे किए थे.
— ये भी पढ़ें —
* MS Dhoni ने बना दिया सबसे बड़ा रिकॉर्ड, 2 आसमानी छक्के लगाकर किया कमाल
* रोहित शर्मा बने IPL इतिहास के ऐसा अनचाहा रिकॉर्ड बनाने वाले पहले बल्लेबाज़
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi
[ad_2]
Source link