[ad_1]
राजद नेता लालू प्रसाद यादव के घर में बेटी ने जन्म लिया है. बिहार के डिप्टी सीएम और लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव पिता बने हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें वारल हो रही हैं. अभी हाल ही में एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि लालू प्रसाद यादव अपनी पोती को लेकर खेल रहे हैं. बच्ची को पुचकार रहे हैं. लोगों को ये वीडियो काफी पसंद आ रहा है. इस वीडियो को उनकी बेटी रोहिणी अचार्या ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. उन्होंने इस वीडियो पर कैप्शन भी दिया है. कैप्शन में उन्होंने लिखा है- दादा की प्यारी पोती, आप सभी का आशीर्वाद प्यार बना दादा पोती पर रहे.
यह भी पढ़ें
देखें वीडियो
दादा की प्यारी पोती 🥰
आप सभी का आशीर्वाद प्यार बना दादा पोती पे रहे🙏 pic.twitter.com/KrqzqAqXDh
— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) March 27, 2023
वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे लालू प्रसाद यादव अपनी पोती को गोद में लेकर प्यार कर रहे हैं. लालू प्रसाद यादव ने भी इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. वीडियो के साथ कई तस्वीरें भी मौजूद हैं. लालू प्रसाद यादव ने ट्विटर पर जानकारी भी साझा की है. उन्होंने लिखा है- अपने बच्चे के बच्चे को प्रथम बार गोद में लेना अद्भुत, रोमांचक, सुखद और मंत्रमुग्ध करने वाला पल होता है. आप इस कीमती, नये, छोटे से मासूम चेहरे में भविष्य के साथ-साथ अतीत एवं वर्षों के प्यार, त्याग और संघर्षों को महसूस करते हैं. इनकी छोटी आंखें का मिलान कुछ नया दिखाता है.
मीसा भारती ने भी ट्वीट कर कहा है- घर में बेटी आई है.
घर में हमारे प्यारी बेटी आई है! pic.twitter.com/X1l3ehfdDV
— Dr. Misa Bharti (@MisaBharti) March 27, 2023
तेज प्रताप यादव ने अपने खास अंदाज में नई मेहमान का स्वागत किया है.
प्यारी सी है होंठों की मुस्कान,
बहुत ही खूबसूरत है ये नन्ही जान,
एक दिन सबकी बनेगी ये शान,
होगा आप सबको इसपर अभिमान।
भगवान कृष्ण की कृपा सदा बने रहे…
राधे राधे pic.twitter.com/9ka0pUgCIP
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) March 27, 2023
[ad_2]
Source link