[ad_1]
IPL 2023 points table Updated: आईपीएल 2023 का पहला मैच 31 मार्च को सीएसके और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया था. बता दें कि टूर्नामेंट में 70 मैच खेले जाएंगे. आईपीएल 2023 का फाइनल 28 मई को खेला जाना है. अबतक टूर्नामेंट में 64 मैच हो चुके हैं. 64 मैचो के बाद टीमों की स्थिति प्वाइंट्स टेबल में इस तरह है. पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स को हरा दिया.
यह भी पढ़ें
ऑरेंज कैप (Orange cap)
आरसीबी फाफ डु प्लेसी ने अबतक 12 मैच में 631 रन बनाकर पहले नंबर पर हैं. दूसरे नंबर पर शुभमन गिल हैं जिन्होंने हैदराबाद के खिलाफ शानदार शतक लगाया, जो उनके आईपीएल करियर का पहला शतक है. गिल अब 13 मैच में 576 रन बना चुके हैं. तीसरे नंबर पर जायसवाल हैं जिनके नाम 13 मैच में 575 रन दर्ज है. डेवॉन कॉनवे ने 13 मैच में 498 रन बना लिए हैं. सूर्या ने अबतक 13 मैच में 486 रन बनाए हैं और वह पांचवें नंबर पर मौजूद हैं.
पर्पल कैप (Purple Cap)
पर्पल कैप पर इस समय अधिकार मोहम्मद शमी का है. शमी ने हैदराबाद के खिलाफ मैच में शानदार गेंदबाजी की थी और 4 विकेट लिए थे. शमी ने अबतक 13 मैच में 23 विकेट चटका चुके हैं. दूसरे नंबर पर राशिद खान हैं. खान ने 13 मैच में 23 विकेट लिए हैं. चहल के नाम 13 मैच में 21 विकेट दर्ज है, इसके अलावा पीयूष चावला 13 मैच में 20 विकेट के साथ चौथे नंबर पर मौजूद हैं. वरुण चक्रवर्ती 13 मैच में 19 विकेट लेकर पांचवें नंबर पर मौजूद हैं.
पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच खेले गए मुकाबले में पंजाब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी. बल्लेबाज़ी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स के ओपनर्स वार्नर और पृथ्वी शॉ ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए टीम को ठोस शुरुआत देकर पंजाब किंग्स के सामने 213 रनों के विशाल लक्ष्य खड़ा करने में योगदान दिया. दिल्ली कैपिटल्स से 15 रन से हारने के बाद आईपीएल प्लेआफ की दौड़ से लगभग बाहर हो चुकी है.
— ये भी पढ़ें —
* LSG के खिलाफ हार के बाद फूटा MI के कप्तान Rohit Sharma का गुस्सा, इसे बताई हार की बड़ी वजह
* क्रुणाल पांड्या ‘रिटायर्ड हर्ट’ हुए या ‘रिटायर्ड आउट’? छिड़ी बहस, जाने पूरा मामला
[ad_2]
Source link