लोकसभा निर्वाचन 2024 के मध्देनजर पुलिस कप्तान बड़वानी, श्री पुनीत गेहलोद के दिशा निर्देश में जिले के समस्त थाना क्षेत्रों में व अंतरराज्यीय बॉर्डर चेकिंग नाकों व अंतर जिला और थानों की सीमाओं पर चेकिंग पॉइंट लगाकर पुलिस टीमों द्वारा भारी वाहन, बस, कार आदि वाहनों की सघन तलाशी चेकिंग की जा रही है l