*श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के नेतृत्व व दिशा निर्देश में किया जा रहा है नवाचार जनता से संवाद हेतु लगाई जा रही है पुलिस चौपाल*
पुलिस अधिक्षक पुनीत गेहलोद के दिशा निर्देश में व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार पाटीदार, एसडीओपी रोहित कुमार अलावा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जुलवानिया निरी.सुनिता मण्डलोई व्दारा ग्राम मोयदा मे ग्राम चौपाल ली गयी, जिसमे ग्रामवासियों से ग्राम की समस्या के सबंध में ग्राम की बच्चियो के जानकारी के अभाव मे किसी के साथ चले जाने या नाबालिक बच्चियों के साथ घटित होने वाले अपराध के सबंध मे पुछते, ग्रामवासियों व्दारा कोई भी इस प्रकार की घटना ग्राम मे घटित नही होना बताया । बैठक के दौरान ग्रामवासियों को बाल अपराध,यातायात नियम व सायबर संबंधी घटित होने वालो अपराधो को सबंध मे जानकारी दी गयी ।
ग्राम चौपाल की बैठक में थाना प्रभारी जुलवानिया निरी.सुनिता मण्डलोई व जुलवानिया थाना स्टाफ उपस्थित रहा ।