[ad_1]
Social Media Viral Photos: सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक पोस्ट देखने को मिल जाती हैं. कई फोटो ऐसी होती हैं, जो स्पोर्ट्स से जुड़ी होती हैं. देखा जाए तो इस देश में क्रिकेट को लेकर काफी दीवानगी है. क्रिकेट का जब मैच चलता है तो इस देश में सड़कें खाली हो जाती हैं. क्रिकेट को एक धर्म की तरह देखा जाता है. यूं तो इस देश में कई महान क्रिकेटर हुए और मौजूद हैं, मगर विराट कोहली सबसे खास और अलग हैं. प्यार से लोग उन्हें किंग कोहली कहते हैं. अभी हाल ही में किंग कोहली की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई है. ये उस समय की तस्वीर है, जब किंग कोहली अंडर 19 में खेला करते थे. उनके साथ एक और खिलाड़ी मौजूद हैं. किंग कोहली को तो लोग पहचान ले रहे हैं, मगर बगल में बैठे खिलाड़ी को पहचानने में दिक्कत हो रही है. अगर आप क्रिकेट के फैन हैं और टीम इंडिया को अच्छे से जान रहे हैं, तो इस खिलाड़ी का नाम बताइए.
यह भी पढ़ें
तस्वीर देखें
दूसरा कौन? pic.twitter.com/5UlZvyxLuU
— Sanjay Kishore (@saintkishore) April 5, 2023
तस्वीर में देखा जा सकता है कि विराट कोहली के साथ एक और खिलाड़ी मौजूद है. दोनों बस में मौजूद हैं. लोगों को ये तस्वीर बहुत ही ज़्यादा पसंद आ रही है. हालांकि, कुछ लोग इस खिलाड़ी को पहचान रहे हैं, वहीं कुछ लोग ऐसे हैं, जो अभी भी नहीं पहचान रहे हैं.
इस तस्वीर को ट्विटर पर शेयर किया गया है. आपको इस खिलाड़ी का नाम पता करना है. वैसे जानकारी के लिए मैं आपको कुछ यूज़र्स के कमेंट दिखा दे रहा हूं.
एक यूज़र ने लिखा है- ये रॉबिन उथप्पा हैं.
Robin Uttappa
— Ratnadip Choudhury (@RatnadipC) April 5, 2023
दूसरे खिलाड़ी ने लिखा है- Shahbaz Nadeem
Shahbaz Nadeem
— Rajesh Khilare (@Cricrajeshpk) April 5, 2023
वैसे आपको क्या लगता है? इस खिलाड़ी का क्या है नाम. अगर आपको नाम मिल जाए तो इस खिलाड़ी के बारे में ज़रूर कमेंट करें.
देखें वीडियो
Video देखें- IPL 2023: ‘इम्पैक्ट प्लेयर रूल’ को लोगों ने बताया बेकार, इंटरनेशनल क्रिकेट में लागू होगा या नहीं, जानें फैंस की राय
[ad_2]
Source link