[ad_1]
सोशल मीडिया डॉग-कैट के प्यारे और क्यूट से वीडियोज से भरा पड़ा है. कुछ वीडियोज में इनका प्यार भरा अंदाज देखने को मिलता है, तो कुछ में जबरदस्त शरारतें नजर आती हैं. एक ऐसा ही जबरदस्त वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो एक बिल्ली का है, जो पैसे बटोरती हुई नजर आ रही है. वीडियो में वैसे तो पैसे पाते देख बिल्ली बड़ी शांत बैठी हुई दिखाई दे रही है, लेकिन फिर अचानक कुछ ऐसा हुआ, जिसे देख बिल्ली भड़क गई. देखिए वीडियो में बिल्ली के साथ ऐसा क्या हुआ.
यह भी पढ़ें
यहां देखें वीडियो
Only giving…no taking back.. pic.twitter.com/gmGJEvdqIJ
— Dr.Samrat Gowda IFS (@IfsSamrat) May 9, 2022
देखिये आखिर क्यों भड़की बिल्ली
इंटरनेट पर इन दिनों एक बिल्ली का बहुत ही धांसू वीडियो तेजी से ट्रेंड कर रहा है. वैसे तो सोशल मीडिया पर ज्यादातर बिल्ली के प्यारे वीडियोज लोगों का दिल छू लेते हैं, लेकिन बिल्ली के इस लेटेस्ट वीडियो में उसका गुस्से भरा अंदाज देखने को मिल रहा है. आप देख सकते हैं कि वीडियो में एक बिल्ली सीमेंट से बने हुए छोटे से बिल में बैठी हुई नजर आ रही है. बिल्ली के सामने ढेर सारे नोट और सिक्के रखे हुए दिखाई दे रहे हैं. 2 लोग बारी-बारी से बिल्ली के पास पैसे रख रहे हैं, तभी अचानक उनमें से एक आदमी बिल्ली के सामने रखा हुआ एक सिक्का उठाने की कोशिश करता है. ऐसा होते देख अचानक बिल्ली भड़क जाती है और अपने पंजे से आदमी को पैसा उठाने से रोक लेती है. अपने पैसे को लेकर इतनी प्रोटेक्टिव बिल्ली को देखकर नेटिजंस बेहद खुश हो रहे हैं.
मां के जज्बे को सलाम, टीचर और मां की ड्यूटी एकसाथ, देखें Viral Video
पैसे देने का बस, लेने का नहीं
सोशल मिडिया पर इस मजेदार वीडियो को आईएफएस अधिकारी ‘Dr. Samrat Gowda’ ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. वीडियो को शेयर करते हैं उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘सिर्फ देना है वापस लेना नहीं है’. महज़ 10 सेकेंड के इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया. इस वीडियो को देखकर कई नेटिजंस इसे गवर्मेंट के टैक्स से जोड़कर देख रहे हैं. कमेंट बॉक्स पर किसी ने हंसी वाली ईमोजी पोस्ट किए हैं, तो कोई इस वीडियो को जबरदस्त बता रहा है. वीडियो में पैसे की वसूली करती है बिल्ली का अचानक भड़क जाना इंटरनेट यूजर्स को बेहद पसंद आ रहा है.
आलिया भट्ट जब रात को भूल गईं सनग्लासेस उतारना
[ad_2]
Source link