[ad_1]
आज शिक्षक दिवस (Teachers Day) है. इस मौके पर देश के सभी छात्र अपने शिक्षकों (Students and Teachers) को याद कर रहे हैं. ख़ास तौर पर देखा जाए तो सोशल मीडिया पर #HappyTeachersDay ट्रेंड भी कर रहा है. सभी लोग अपनी भावनाएं शिक्षकों के प्रति व्यक्त कर रहे हैं. शिक्षक दिवस की शुरुआत महान दार्शनिक व उत्कृष्ट शिक्षक भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर हुई है. शिक्षा के प्रति उनके लगाव के कारण ही पूरा देश एकसाथ शिक्षक दिवस मनाता है. आइए देखते हैं, सोशल मीडिया पर लोग शिक्षक दिवस को कैसे मनाते हैं. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिक्षक दिवस की बधाई दी
I pay my respects to Dr. S. Radhakrishnan on his Jayanti and recall his distinguished scholarship as well as contributions to our nation.
— Narendra Modi (@narendramodi) September 5, 2021
यह भी पढ़ें
देश के गृहमंत्री अमित शाह ने देशवासियों को बधाई दी
महान दार्शनिक व उत्कृष्ट शिक्षक भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की जयंती पर उन्हें स्मरण कर नमन करता हूँ।
शिक्षक दिवस पर शिक्षा के प्रकाश से छात्रों का जीवन संवार कर राष्ट्र निर्माण में उल्लेखनीय योगदान देने वाले हमारे परिश्रमी शिक्षकों को सलाम करता हूँ। pic.twitter.com/Ud4ZPOQK0V
— Amit Shah (@AmitShah) September 5, 2021
भाजपा के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी देशवासियों को शुभकामनाएं दीं
महान दार्शनिक और प्रख्यात शिक्षाविद, भारत के पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन एवं शिक्षक दिवस की सभी गुरुजनों एवं देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं।
नैतिक मूल्यों पर आधारित आपकी शिक्षाएं सदैव जन-जन को प्रेरित करती रहेंगी। pic.twitter.com/2BTioQLNl4
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) September 5, 2021
बबीता फोगट ने भी देशवासियों को बधाई दी.
पूर्व राष्ट्रपति, महान शिक्षाविद् एवं भारत रत्न डॉ० सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की जयंती पर कोटि-कोटि नमन।
राष्ट्र पुनर्निर्माण के पावन लक्ष्य के ऊर्जावान माध्यम समस्त शिक्षकों एवं युवाओं को शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं॥ #TeachersDay2021pic.twitter.com/X2oNzDa41t
— Babita Phogat (@BabitaPhogat) September 5, 2021
जब कोई इंसान जन्म लेता है, तो बिल्कुल मिट्टी के समान होता है. दुनिया का सबसे पहला शिक्षक मां होती है, उसके बाद गुरु होते हैं. ये हमें शिक्षित कर एक बेहतरीन रूप देते हैं. शिक्षक दिवस पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं.
[ad_2]
Source link