[ad_1]

Good Bye 2019: विराट कोहली ने वनडे में शानदार प्रदर्शन किया, पर रोहित से पिछड़ गए
खास बातें
- इस बार तो रोहित ने विराट को हरा दिया !
- मोहम्मद शमी ने किया सभी को हैरान !
- विंडीज के शाई होप ने किया कद ऊंचा
नई दिल्ली:
कुछ ही दिनों में साल 2019 का समापन हो जाएगा. और इस महीने आगे बढ़ने के साथ ही हम आपके लिए अलग-अलग पहलुओं से साल 2019 की कई खास बातें बताएंगे. इसी कड़ी के तहत हम लेकर आए हैं साल 2019 में वनडे का प्रदर्शन. और इस प्रदर्शन में चल रही प्रसिद्ध रेस में रोहित शर्मा ने कप्तान विराट कोहली को पछाड़ दिया है. हालिया खत्म हुई विंडीज वनडे सीरीज से पहले करोड़ों भारतीय क्रिकेटप्रेमियों की नजरें इस रेस पर थी. सभी उम्मीद कर रहे थे कि विराट साल के किंग बनेंगे, लेकिन रोहित ने बाजी मार ली, लेकिन मोहम्मद शमी ने सभी को चौंंकाते हुए बॉलरों में साल 2019 के किंग बन ही गए.हम बल्लेबाजी के किंग की बात करेंगे, लेकिन उससे पहले आपको साल 2019 में बॉलिंग के किंग की बात कर लेते हैं. मतलब उन गेंदबाजों के बारे में, जिन्होंने चटकाए साल 2019 में सबसे ज्यादा विकेट. . चलिए जान लीजिए कौन-कौन हैं ये गेंदबाज.
यह भी पढ़ें
नाम मैच ओवर विकेट बेस्ट
मोहम्मद शमी 21 177.2 42 5/69
ट्रेंट बोल्ट 20 193.4 38 5/21
लॉकी फर्ग्युसन 17 159.4 35 4/37
मुस्तिफजुर रहमान 16 141.1 34 5/59
भुवनेश्वर कुमार 19 149.5 33 4/31
बॉलिंग की बात तो हो गई, चलिए अब बात कर लेते हैं बल्लेबाजी की. और इसमें किंग बनने की होड़ दो दिग्गज भारतीयों विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच लगी हुई थी. वास्तव में यह रेस बहुत ही रोमांचक होने थी, जहां किसी को नहीं मालूम था कि कौन बाजी मारेगा. वैसे पलड़ा कोहली का भारी था, लेकिन आखिरी में रेस रही रोहित के नाम. चलिए जान लीजिए कि साल 2019 में वनडे में किस बल्लेबाज ने कितने रन बनाए.
बल्लेबाज मैच पारी रन बेस्ट औसत 100/50
रोहित 28 27 1490 159 57.30 7/6
विराट 26 25 1377 123 59.86 5/7
एस. होप 28 26 1345 170 61.13 4/8
फिंच 23 23 1141 153* 51.86 4/6
बाबर आजम 20 20 1092 115 60.66 3/6
VIDEO: पिंक बॉल बनने की कहानी जान लीजिए, स्पेशल स्टोरी.
खत्म हुए साल 2019 के सेशन में रोहित और विराट में से एक का तो नंबर बनना तय था, लेकिन मोहम्मद शमी का वनडे में सबसे ज्यादा विकेट चटकाना बताता है कि भारतीय तेज गेंदबाजी ने कितनी ज्यादा प्रगति की है. और यह आने वाले समय के लिए बहुत ही अच्छा संकेत है.
[ad_2]
Source link