जरूरतमंद विद्यार्थियों को स्कूल की कॉपी किताबों और बेग का वितरण हाजी इब्राहिम सुपेडी वाला चेरीटेबल ट्रस्ट द्वारा किया गया ।
माणिकबाग रोड स्थित विजय पैलेस कॉलोनी में श्रमिक क्षेत्र के रहवासी जरूरतमंद विद्यार्थियों को हाजी इब्राहीम सुपेडी वाला चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा कॉपी किताबों और स्कूल बेग का वितरण ट्रस्ट के चेयरमैन हाजी फैसल इब्राहीम सुपेडी वालाऔर ट्रस्ट के पदाधिकारियों द्वारा किया गया
इस अवसर पर बच्चों को अपनी नेक दुवाओं से नवाज़ कर ट्रस्ट के पदाधिकारियों द्वारा होनहार विद्यार्थियों की हौंसला अफजाई भी की
इस अवसर पर ट्रस्ट के चेयरमैन हाजी फैसल इब्राहीम सुपेड़ी वाला ने विधार्थियों को दुनियावी तालीम के साथ ही साथ दीनी तालीम पर भी खास तवज्जो देने की बात करते हुवे कहा की दीनी और दुनियावी तालीम के साथ आप अपने परिवार ,समाज और पूरे मुल्क की तरक्की और कामयाबी के हिस्सेदार बन सकते हो ।
दीनी तालीम आपकी दुनियावी तालीम को चार चांद लगा देगी । दीनी तालीम के जरिए जब आप आपसी मोहब्बत,अखलाक के साथ छोटो से मोहब्बत और अपने बड़ों की इज़्जत करना ,ईमान पर चलना सीख जायेंगे तो आप बे इंतहा कामयाबियां पा सकेंगे।
प्रोग्राम का संचालन प्रिंसिपल मोहम्मद अनवर खान ने किया ।इस अवसर पर समाजसेवी अश्शु बा मेमन ,इरफान भाई,शकील भाई रईस भाई,शम्मी स्कूल के सदर असलम भाई ,शिक्षिका हशमीन शाह, जुबेदा शाह,रितिका प्रजापति , पुष्पा गौड़ आदि उपस्थित रहीं ।
अंत में शिक्षिका श्रीमती नौशाद सलीम खान ने आभार व्यक्त किया