[ad_1]
ट्वीट देखें
I have said it before — ‘wokeness’ borders on insanity.
Let’s hope it stays far, far away from India. https://t.co/7zqleDXbwQ
— Milind Deora | मिलिंद देवरा ☮️ (@milinddeora) June 2, 2022
ट्वीट में उन्होंने लिखा है- इसका कहने का मतलब है कि- मैंने पहले ही कहा है, ‘जागरुकता’ पागलपन की हद तक ना हो. उम्मीद करता हूं कि ये भारत से दूर, बहुत दूर रहे.
मिलिंद देवड़ा के ट्वीट करने के बाद कई यूज़र्स ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- मिस्टर देवड़ा, हम उस देश में रहते हैं, जहां लोग केले के पौधे से, पीपल के पेड़ से, कुत्ते से और मिट्टी के बर्तन से शादी करते हैं. अगर कोई खुद से शादी करता है, तो ऐसी चीज़ों के बारे में आपकी क्या राय है?
ट्वीट देखें
Mr. Deora, we live in a country where women born under the influence of Mars must marry banana plants, peepal trees, dogs and clay pots so their negative influence is not transferred to their future husbands. If “wokeness” is insanity, what do you call these customary practices?
— Mario da Penha ????????????️???? (@mleccha) June 2, 2022
कौन हैं क्षमा बिंदु
दरअसल, क्षमा बिंदु गुजरात के वडोदरा (Vadodara, Gujrat) की रहने वाली हैं. इनकी उम्र 24 साल की है. अभी हाल ही में इन्होंने फैसला किया है कि ये खुद से ही शादी करेंगी. इस शादी की चर्चा पूरे देश में हो रही है.
इसे भी पढें- ये लड़की ख़ुद से ही शादी कर रही है, सभी रस्में भी निभाएगी और हनीमून पर भी जाएगी
अभी हाल ही में गुजरात के वडोदरा की रहने वाली क्षमा बिंदु ने ख़ुद से शादी करने का ऐलान किया है. ये ख़बर पूरी दुनिया के लिए चौंकाने वाली है. सोशल मीडिया पर कुछ लोग क्षमा को सपोर्ट कर रहे हैं, वहीं कुछ लोग ऐसे हैं, जो विरोध कर रहे हैं. इसी मुद्दे पर कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मिलिंद देवड़ा ने चुटकी लेते हुए एक समाचार वेबसाइट के ट्वीट को रीट्वीट कर चुटकी ली है. उनके द्वारा किए गए कमेंट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
इसे भी पढ़ें- क्या आपको पता है सोलोगैमी का मतलब, इस वजह से लड़कियां अपनाने लगी हैं Sologamy
क्षमा बिंदु आने वाले 14 जून को हिन्दू रीति-रिवाज से शादी करेंगी. अपनी शादी के बारे में क्षमा बताती हैं कि मुझे ज़िंदगी में किसी प्रिंस की जरूरत नहीं है. मैं अपनी रानी खुद को ही मानती हूं. मेरी शादी में मेरे परिजनों के अलावा मेरे दोस्त भी होंगे. क्षमा बिंदु भले ही खुद से शादी कर रही हैं, मगर, भारत में एकल विवाह को कोई मान्यता नहीं है.
[ad_2]
Source link