बड़वानी 14 सितम्बर 2024/ प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री महेन्द्र कुमार जैन की अध्यक्षता में जिला न्यायालय परिसर बड़वानी के ए.डी.आर भवन महात्मा गाँधी जी की फोटो पर माल्यापर्ण एवं दीप प्रज्वलित कर नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ किया गया। प्रधान जिला न्यायाधीश श्री जैन द्वारा लोक अदालत द्वारा अपने उद्बोधन में ऐसे प्रकरणों को निराकरण किया जाता है जिसमें दोनो पक्षकार अपनी सहमति एवं राजीनामा से उनके प्रकरण का हल निकालते है। लोक अदालत का यह नारा है न कोई जीता ना कोई हारा।
नेशनल लोक अदालत में समस्त बैंक, बिजली विभाग, नगर पालिका आदि द्वारा स्टॉल लगाकर प्रिलिटिगेशन प्रकरणों में वसुली की गई। नेशनल लोक अदालत में न्यायालय में लंबित प्रकरण 3485 में 639 प्रकरणों का निराकरण हुआ अवार्ड 103454755/- पारित हुआ, 1678 व्यक्ति लाभान्वित हुए प्रिलिटिगेशन प्रकरण 16570 में से 2039 प्रकरणों का निराकरण हुआ समझौता राशि 12999455 का पारित हुआ 2180 व्यक्ति लाभान्वित हुए।

इस अवसर पर विशेष न्यायाधीश / प्रभारी अधिकारी मो. रईश खान, श्रीमती संध्या मनोज श्रीवास्तव प्रथम अपर जिला न्यायाधीश बड़वानी श्री मानवेन्द्र पवार सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बड़वानी श्रीमती सीता कन्नोजे मुख्य न्यायिक मजि. बड़वानी श्री नदीम शेख सचिव अधिवक्ता संघ / समस्त अधिवक्तागण बड़वानी, बैंक मैनेजर, श्री खरते कार्यपालन यत्री एम.पी.ईबी., जिला कार्यकम अधिकारी, पैनल अधिवक्ता / सुलहकर्ता सदस्य, पी.एल.व्ही, पक्षकार गण एवं अन्य समस्त विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे। आभार सचिव श्री मानवेन्द्र पवार द्वारा व्यक्त किया।
 
			 
                                
 
                                
