[ad_1]
भूल भुलैया 2 (Bhool Bhulaiyaa 2) के टाइटल ट्रैक पर कार्तिक आर्यन का शानदार अंदाज देख फैंस उनके कायल हो गए हैं. वहीं अब इस देसी खाने पर विदेशी पॉपुलर ग्रुप BTS बॉयज का डांस देख लोग दीवाने हुए जा रहे हैं. भूल भुलैया के टाइटल सॉन्ग के म्यूजिक पर डांस करते इस ग्रुप के सदस्यों का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा और पसंद किया जा रहा है. एक बार तो लोग कंफ्यूज हो गए कि क्या BTS बॉयज ने सच में इस गाने पर वीडियो लॉन्च किया है. दरअसल, एक फैन के अकाउंट से इस वीडियो को शेयर किया गया है, जिसमें BTS बॉयज के डांस स्टेप्स बिल्कुल कार्तिक आर्यन के मूव्स से मैच कर रहे हैं. वीडियो को इस तरह एडिट किया गया है कि ये हूबहू भूल भुलैया 2 के टाइटल सॉन्ग सा दिख रहा है.
यह भी पढ़ें
यहां देखें वीडियो
दुनिया के सबसे ज्यादा पॉपुलर ग्रुप BTS का नया एलबम प्रूफ इन दिनों खूब देखा जा रहा है. BTS के इस मोस्ट अवेटेड एलबम के रिलीज होने के सिर्फ एक दिन में ही यूट्यूब पर 5 करोड़ से ज्यादा व्यूज आ गए थे. अपने जबरदस्त अंदाज और डांस की वजह से बीटीएस ग्रुप दुनिया में काफी पॉपुलर हो चुका है. वहीं जब इस विदेशी ग्रुप को देसी गाने पर नाचते देखा गया तो फैंस जहां एक ओर हैरान हो गए तो वहीं बेहद खुश भी दिखे.
देखते ही देखते मोगली की तरह बिल्डिंग पर चढ़ गया यह शख्स, VIDEO देख घूम जाएगा सिर
वीडियो को साढ़े तीन हजार से अधिक बार देखा जा चुका है. इस वीडियो में जिस गाने के क्लिप्स को यूज किया गया है वह दरअसल, बीटीएस के चार्टबस्टर हिट गीत ब्लैक स्वान से लिया गया है. बता दें कि कियारा आडवाणी और कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 2 जबरदस्त हिट साबित हुई है, फिल्म ने अब तक 175 करोड़ से अधिक का बिजनेस किया है.
देखें वीडियो- कियारा आडवाणी, वरुण धवन और अनिल कपूर ने मेट्रो में किया सफर
[ad_2]
Source link