बड़वानी 22 सितम्बर 2024/ 20 सितंबर से 30 सितंबर तक आयुष्मान पखवाड़े के तहत जन जागरूकता हेतु बाइक रैली निकाली गई । बाइक रैली को नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमति अश्विनी निक्कू चौहान ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया व बाइक रैली में सीएमएचओ ऑफिस स्टाफ के सभी कर्मचारी, सिविल सर्जन ऑफिस स्टॉफ व निजी अस्पताल के सभी कर्मचारी सम्मिलित थे ।
जिले के सभी पात्र हितग्राहियो के आयुष्मान कार्ड व आभा कार्ड का निर्माण होना है, आयुष्मान भारत योजना में 70 वर्ष के अधिक उम्र के सभी हितग्राही पात्र है । उनका भी अक्टूबर से आयुष्मान कार्ड निर्माण किया जाएगा। जिसमे महत्वपूर्ण दस्तावेज है, समग्र आईडी व आधार कार्ड आयुष्मान कार्ड निर्माण हेतु एमपी ऑनलाईन, लोक सेवा केंद्र, ग्राम रोजगार सहायक, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी, आशा कार्यकर्ता, भर्ती होने पर अस्पताल में आयुष्मान मित्र द्वारा आयुष्मान कार्ड निर्माण किया जाएगा।