बड़वानी।
पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार “ऑपरेशन मुस्कान” विशेष अभियान दिनांक 01 नवम्बर से 30 नवम्बर 2025 तक जिलेभर में संचालित किया जा रहा है।
अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक बड़वानी श्री जगदीश डावर के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री धीरज बब्बर के मार्गदर्शन में, डीएसपी महिला सुरक्षा बड़वानी श्री महेश सुनैया के नेतृत्व में जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अपहृत एवं गुमशुदा बालक-बालिकाओं की तलाश के साथ-साथ बाल सुरक्षा, साइबर अपराध एवं गुड टच–बैड टच संबंधी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

इसी क्रम में डीएसपी महिला सुरक्षा शाखा श्री महेश सुनैया, महिला थाना प्रभारी एवं पुलिस स्टाफ द्वारा एकीकृत माध्यमिक विद्यालय बड़गांव में एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं को गुड टच–बैड टच की पहचान, साइबर अपराध एवं ऑनलाइन ठगी से बचाव, सोशल मीडिया फ्रॉड से सावधानी, तथा डायल 112 और महिला हेल्पलाइन 1090 की उपयोगिता संबंधी जानकारी दी गई व लैपटॉप प्रोजेक्टर के माध्यम से बच्चों को जागरूकता संबंधी फिल्में भी दिखाई गई l
पुलिस टीम ने बच्चों को इंटरनेट का सुरक्षित उपयोग करने, अनजान कॉल या लिंक पर प्रतिक्रिया न देने तथा किसी भी अनुचित घटना की जानकारी तुरंत पुलिस, परिजनों या शिक्षकों को देने की समझाइश दी।
विद्यालय के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और पुलिस द्वारा आयोजित इस अभियान की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम बाल सुरक्षा और आत्मविश्वास बढ़ाने की दिशा में अत्यंत उपयोगी हैं। प्रधान संपादक नाज मोहम्मद पायलेट

