[ad_1]
देश के मशहूर उद्योगपति आनंद महिंद्रा हमेशा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं. अपने यूज़र्स के लिए आए दिन वो कोई न कोई कंटेंट बनाते रहते हैं. अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर माही का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे महेंद्र सिंह धोनी अपनी टीम के लिए दो छक्के मार रहे हैं. माही की बैटिंग को देखने के लिए पूरी दुनिया बेताब रहती है. ऐसे में आनंद महिंद्रा कैसे चूक जाते? उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है- धोनी चेन्नई सुपरकिंग की शान हैं. वो एक सुपरहीरो की तरह खेलते हैं.
यह भी पढ़ें
देखें वीडियो
I think @ChennaiIPL now must make a cape a part of the special uniform of #MSDhoni How can we expect a Superhero to go without one? Can we please have some memes with proposed cape designs? 😊 https://t.co/m9VkO1b18c
— anand mahindra (@anandmahindra) April 3, 2023
इस वीडियो को IPL ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे माही छक्का मारकर गर्दा मचाए हुए हैं. इस वीडियो में माही 2 छक्के मारकर पूरी महफिल लूटने का काम किया है. लोगों को ये वीडियो बहुत ही ज्यादा पसंद आ रहा है.
Perfect. https://t.co/vFN7mERXLL
— anand mahindra (@anandmahindra) April 4, 2023
वायरल हो रहे इस वीडियो को 20 लाख से ज़्यादा लोगों ने देखा है, वहीं इस वीडियो पर कई लोगों की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं. इस वीडियो पर कई यूज़र्स ने कमेंट्स भी किए हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- माही का बल्ला नहीं तलवार है, वो देश के सिर्फ खिलाड़ी नहीं प्यार हैं. वहीं एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- बहुत ही सुंदर और प्यारा वीडियो है. माही अद्भुत हैं. उनके जैसा कोई खिलाड़ी नहीं है. उनका गेम देखकर बस यही लगता है कि वो सिर्फ टीम इंडिया में खड़े हो जाएं तो कई कप भारत की झोली में आ सकते हैं.
[ad_2]
Source link