[ad_1]
सोशल मीडिया पर दिल खुश कर देने वाले वीडियोज़ तो आपने कई बार देखे होंगे, लेकिन आज जो वीडियो हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं, उसे देखकर अचानक ही चेहरे पर स्माइल आ जाना लाजमी है. डॉग वैसे तो सभी के फेवरेट जानवर होते हैं. उसकी क्यूटनेस से लेकर शरारतों तक हर चीज हमारे दिल को छू लेती है, लेकिन क्या आपने कभी किसी डॉग को मुस्कुराते हुए देखा है. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक क्यूट डॉगी का स्माइलिंग वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. यकीन मानिए इस स्माइल को देख कर आपका दिन बन जाएगा.
यह भी पढ़ें
यहां देखें वीडियो
Twitter needs this.. pic.twitter.com/mP5aDAHedF
— Buitengebieden (@buitengebieden) May 25, 2022
डॉगी की स्माइल देख फ़िदा हो जाएंगे आप
सोशल मीडिया एक ऐसा खजाना है, जहां दिल खुश कर देने वाले वीडियोज़ की भरमार है. उसी खजाने का एक सुपर क्यूट वीडियो आज हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं. इस वीडियो को देखकर इससे नजरें हटाना यकीनन आपके लिए भी मुश्किल हो जाएगा. यह वीडियो एक बेहद क्यूट ब्राउन कलर के डॉग का है, जो इंटरनेट पर इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहा है. इसकी बटन जैसी दो काली आंखें, छोटा सा मुंह और चेहरे की मासूमियत नेटिजंस का दिल जीत रही हैं. वीडियो में ये सुपर क्यूट डॉगी बड़ी ही मासूमियत से स्माइल करता हुआ नजर आ रहा है. बड़े ही इनोसेंस के साथ पलक झपकाते हुए यह डॉगी जिस तरह मुस्कुरा रहा है, उसे देख नेटिजंस एक ही बात बोल रहे हैं, ‘Super Cute’. इस एडोरेबल वीडियो को Buitengebieden’ के ट्विटर अकाउंट से पोस्ट किया गया है.
जयमाला के दौरान उतरी दूल्हे की पैंट को देख छूटी दुल्हन की हंसी, Video हंसा-हंसा के कर रहा है लोटपोट
नेटिजंस बोले- वीडियो देख रिलैक्स्ड हो गए
ऑनलाइन शेयर किए जाने के बाद इस वीडियो को करीब साढ़े 5 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इस प्यारे से डॉगी की क्यूटनेस और स्वीट स्माइल नेटिजंस का दिल चुरा रही है. एक इंटरनेट यूज़र ने कमेंट बॉक्स पर लिखा, ‘दिस इज़ सो एडोरेबल.’ तो दूसरे ने लिखा, ‘इस स्माइल को देखकर ही रिलैक्स्ड फील हो रहा है, ढेर सारा प्यार.’ एक अन्य ट्विटर यूजर ने लिखा कि, ‘यह डॉग जिस तरह से मुस्कुराते हुए अपना सिर झुका रहा है, उसने मेरा दिल छू लिया.’ एक और यूजर ने लिखा, ‘आंख और नाक बिल्कुल चॉकलेट बटन जैसी लग रही हैं. यह डॉगी तो एक फ्लफी कारमेल पुडिंग जैसा दिख रहा है’.
देखें वीडियो- नुसरत भरुचा फिल्म ‘जनहित में जारी’ के प्रमोशन में व्यस्त
[ad_2]
Source link