[ad_1]
ट्रैवलिंग का असली मजा तब है, जब आप अपने साथ कम बैग ले जाएं, लेकिन कई बार ज्यादा सामान ले जाना मजबूरी हो जाती है. वहीं यात्रा के दौरान कुछ लोगों को मल्टी-टास्किंग यानी एक साथ कई काम करने में महारत हासिल होती है. इसका अंदाजा हाल ही वायरल इस वीडियो को देखकर लगाया जा सकता है, जिसमें एक महिला को प्लेन के अंदर गोद में लिए बच्चे को मैनेज करते हुए भारी सामान को फ्लाइट के ओवर हेड केबिन से निकाल कर उसका दरवाजा पैर से बंद करते देखा जा रहा है. वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा है मानो महिला कोई जिमनास्ट हो या उसके लिए एक आम बात हो.
यह भी पढ़ें
यहां देखें वीडियो
OMG so cool! ????????????pic.twitter.com/sFZeCiiB9U
— Figen (@TheFigen) May 11, 2022
वहीं इंटरनेट पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद तहलका मचा हुआ है. वीडियो में महिला एक हाथ में बच्चा लिए हुआ और दूसरे हाथ में बैग. वीडियो में प्लेन के अंदर कोई यात्री दिखाई नहीं दे रहा है. इस दौरान महिला अकेले ही कैसे-तैसे बच्चे को मैनेज करते हुए भारी सामान को फ्लाइट के ओवर हेड केबिन से निकाल कर उसका दरवाजा पैर से बंद कर देती. वीडिये में महिला करीब छह फुट ऊंचे बॉक्स डोर को अपने पैर से बंद करती दिखाई दे रही है. सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को देख अजीबोगरीब रिएक्शन दे रहे हैं.
महिला का हुनर देख दंग रह जाएंगे आप, देशी स्टाइल में गोबर के उपले हवा में उड़ाकर दीवार पर चिपकाए
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इस वीडियो को ‘Figen’ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोग तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक तरफ कुछ यूजर्स महिला की फिटनेस और मल्टी टास्किंग की तारीफ कर रहे हैं, तो कुछ यूजर्स का कहना है कि, महिला मदद के लिए पीछे क्रू मेंबर्स को बुला सकती थी या फिर बाए हाथ से भी केबिन बॉक्स बंद कर सकती थी. वीडियो को देख कुछ यूजर्स मजे ले रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘शो ऑफ.’ वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा, ‘इस स्टंट की कोई जरूरत नहीं थी.’
देखें वीडियो- मुंबई में पति रणबीर के संग दिखी आलिया भट्ट
[ad_2]
Source link