[ad_1]
समंदर के किनारे एक हसीन लम्हे को कैमरे में कैद करना था. और वो हसीन लम्हा था ‘शादी का प्रस्ताव’. दरअसल एक महिला को अपनी बहन के ‘इंगेजमेंट समारोह’ का वीडियो बनाना था. लेकिन हैरत इस बात की है कि वो इस अहम घटना का फिल्मांकन करते करते तीन बार गिर गई. उसकी नाकामयाबी का ये छोटा सा लेकिन प्यारा वीडियो आजकल सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वैसे तो ये घटना मई में दक्षिण अफ्रीका में हुई थी लेकिन सोशल मीडिया पर ये वीडियो अब चर्चा का विषय बन रहा है. इसे ट्विटर और अन्य प्लेटफॉर्म पर अब तक लाखों बार देखा जा चुका है.
यह भी पढ़ें
दक्षिण अफ्रीका स्थित संडे टाइम्स के अनुसार, तेज हवाओं के बीच समंदर किनारे इस Ring Ceremony को फिल्माना था. अखबार के मुताबिक वीडियो बनाने वाली महिला का नाम सेलीन एडवर्ड्स है जो अपनी बहन के जीवन के सबसे महत्वपूर्ण क्षणों में से एक को कैमरे में कैद करने के लिए उत्साहित थी. लेकिन उसने अपनी बहन और उसके होने वाले पति के बजाय जमीन के ज्यादा फुटेज कैप्चर किए.
वीडियो के शुरू में युगल और सेलीन एडवर्ड्स समंदर के किनारे पहुंचते दिखाई देते हैं. जैसे ही सेलीन की बहन और उसके होने वाले पति तैयार होते हैं तो सेलीन बढ़िया एंगल लेने के लिए इधर उधर अच्छे पोजिशन की तलाश करती है. इसी सिलसिले में वो एक चट्टान देख नहीं पाती है और उसपर गिर जाती है.
सेलीन अपनी बहन को बताती है कि वो बढ़िया से फिल्म नहीं उतार पाई. वह उठने की कोशिश करती है लेकिन फिर गिर जाती है. फिर वह शख्स अपने साथी को अंगूठी भेंट करने के लिए एक घुटने के बल बैठने की तैयारी करता है. उत्तेजना में सेलीना चिल्लाती है और एक बार फिर वो गिर जाती है. इसके बाद वो जमीन पर बैठकर प्रस्ताव के अंतिम क्षणों को बमुश्किल कैद करती है.
संडे टाइम्स के अनुसार, सेलीना यह कहती हुई सुनी जा सकती है, “नहीं यार, मैं नहीं कर सकती.” इसके बाद गिरते हुए वो काफी देर तक हंसती रहती है.
[ad_2]
Source link