[ad_1]

पुलिस ने महिला को हिरासत में भेज दिया है. (Representational Pic)
ब्राजील में एक महिला ने अपने पड़ोसी के कुत्ते के ज्यादा भौंकने पर उसे बगीचे में जिंदा दफन कर दिया. यूके के न्यूजपेपर Express की रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना प्लैनुरा की है और 82 वर्षीय महिला ने नीना नाम के कुत्ते को दफनाने की बात कबूल की है.
यह भी पढ़ें
कुत्ते के मालिक ने पुलिस को बताया कि जब उसने महिला से बात की तो उसने बताया कि उसने बगीचे में एक गड्ढा खोदा और कुत्ते को उसमें दफना दिया क्योंकि कुत्ता रात में लगातार भौंक रहा था, जिसकी वजह से वह सो नहीं पा रही थी. रिपोर्ट के मुताबिक, बाद में कुत्ते को जिंदा निकाल लिया गया.
सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि कुत्ते को बगीचे में एक गड्ढे से बाहर निकाला जा रहा है.
कुत्ते की 33 वर्षीय मालिकन ने कहा कि जब महिला ने उसे बताया कि उसने क्या किया है, वो बगीचे में पहुंची, वहां पर एक हिस्से में कुछ अजीब लगा. उसने तुरंत बगीचे में कुदाल से खुदाई शुरू कर दी और पाया कि कुत्ता जिंदा है.
रिपोर्ट के मुताबिक, कुत्ता वहां करीब डेढ़ घंटा जिंदा दफन रहा. वहां से निकालने के बाद उसे डॉक्टर के पास ले जाया गया.
हालांकि, आरोपी पड़ोसी महिला को इसका कोई पछतावा नहीं था. उसने कुत्ते के मालिक को चेतावनी देते हुए कहा, “उसे अब यहां मत आने देना.”
जब पुलिस ने 82 वर्षीय महिला से पूछताछ की, तो उसने कहा कि वह “इसे फिर से दफना देगी.”
महिला पर जानवरों के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया गया और हिरासत में भेज दिया गया.
Featured Video Of The Day
मनीष सिसोदिया को कोर्ट ने 7 दिनों की ED की रिमांड पर भेजा
[ad_2]
Source link