[ad_1]
भारत में हमेशा ऐसा होता है कि ट्रेनें हमेशा लेट आती हैं. गलती से कई बार ऐसा होता है कि ट्रेनें समय से 5-10 मिनट पहले स्टेशन पर पहुंचती हैं. मगर मध्य प्रदेश के रतलाम में एक ट्रेन वक्त से 20 मिनट पहले पहुंच गई. इस कारण पैसेंजर गरबा डांस करने लगे. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो बहुत ही तेजी से वायरल हो रहा है. खुद रेल मंत्री अश्विनी वैश्नव ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसे लोग बहुत ही ज़्यादा पसंद कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें
देखें वायरल वीडियो
मजामा!
Happy Journey 🚉 pic.twitter.com/ehsBQs65HW
— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) May 26, 2022
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे एक वीडियो में रेलवे स्टेशन पर कई यात्री गरबा करते नजर आ रहे हैं. रात में रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 5 पर कई लोग गरबा करते नजर आ रहे हैं. स्टेशन पर ट्रेन करीब 20 मिनट पहले पहुंच गई थी. बताया जा रहा है कि ये वायरल वीडियो रतलाम रेलवे स्टेशन का है.
वायरल हो रहे वीडियो को रेल मंत्री अश्विनी वैश्नव ने खुद सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्म पर शेयर किया है, जिसे लोग बहुत ही ज्यादा पसंद कर रहे हैं. इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूज़र्स बहुत ही ज़्यादा कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- वाकई में खुशी की बात है. वहीं एक अन्य यूज़र ने लिखा है- अगर हर ट्रेन समय पर आ जाए तो भारत जापान बन जाएगा.
[ad_2]
Source link