[ad_1]
Drone Footage Shows Bubbling Lava: हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ज्वालामुखी विस्फोट का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर यूजर्स के भी रोंगटे खड़े हो रहे हैं. यूं तो ज्वालामुखी का फटना दुनिया की सबसे खतरनाक आपदा में से एक माना जाता है, जो एक झटके में मांस को हड्डी से अलग करने का दम रखता है. इस वीडियो को देखकर यकीनन आपके भी होश उड़ जाएंगे.
यह भी पढ़ें
यहां देखें वीडियो
Magestical blow!
It’s almost a year since the volcano erupted. To celebrate I plan to release some old and never published videos over the next few weeks. Hope you like it! #SharingIsCaringpic.twitter.com/Nch3lsIGux
— Bjorn Steinbekk (@BSteinbekk) March 7, 2022
वायरल हो रहे इस वीडियो में एक ज्वालामुखी के अंदर खौलता हुआ लावा देखा सकता है. ये नजारा वाकई किसी की भी रूह कंपाने के लिए काफी है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे धीरे-धीरे लावा धधकते हुए उबल रहा है. वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है मानो जैसे वो कोई आग की भट्टी हो. वीडियो में आगे धधकता हुआ लावा बहते हुए अपना रास्ता बनाता नजर आ रहा है. वीडियो को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि, इस खौफनाक नजारे को ड्रोन कैमरे से शूट किया गया होगा.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इस वीडियो को @BSteinbekk नाम के हैंडल से शेयर किया गया है, जिसे खूब देखा और शेयर किया जा रहा है. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, ‘ज्वालामुखी को फटे हुए करीब एक साल हो गया है, लेकिन उसका लावा अभी भी खौल रहा है.’ 1 मिनट के इस वीडियो को अब तक 28 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है, जबकि 13 हजार से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है. वीडियो देख चुके यूजर्स इस पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. कुछ यूजर्स इस नजारे को शानदार बता रहे हैं, तो कुछ खौफनाक.
[ad_2]
Source link