[ad_1]
एंग्री बर्ड नाम का मोबाइल गेम तो आपने खेला ही होगा? जिसमें लाल मुंह वाली गुस्से से भरी हुई चिड़िया अटैक करती नजर आती है, लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एंग्री बर्ड नहीं, बल्कि एंग्री कौवा नजर आ रहा है और लोगों पर अटैक कर रहा है. आइए आपको भी दिखाते हैं एंग्री क्रो का यह वायरल वीडियो.
यह भी पढ़ें
यहां देखें वीडियो
ये किस मिशन पर निकला कौवा
इंस्टाग्राम पर एक यूजर ने कौवे का यह वायरल वीडियो शेयर किया है और इसे पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘यह कौवा एक मिशन पर है.’ वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि पहले तो कौवा बालकनी की छत पर बड़े आराम से बैठा हुआ नजर आ रहा है, लेकिन जब इसे नीचे लोग टहलते हुए दिखे, तो पहले इसने एक अंकल के सिर पर जाकर अटैक किया. इसके बाद बैक टू बैक चार-पांच लोगों के सिर पर ऐसी चोंच मारी, जिसके चलते लोग हैरान रह गए. एक ‘आंटी’ जी तो कौवे का अटैक देखकर नीचे ही बैठ गईं.
वायरल हुआ एंग्री क्रो का वीडियो
इंस्टाग्राम पर एंग्री क्रो का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और इसे सवा लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. वहीं यूजर्स इस पर खूब मजेदार कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘निंजा क्रो.’ तो वहीं एक अन्य यूजर ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा कि, ‘शायद इन लोगों ने झूठ बोला होगा, तभी झूठ बोले कौवा काटे.’ विकास शर्मा नाम के यूजर ने इस पर कमेंट किया, ‘यह भी ललित मोदी वाली बात से गुस्सा है लगता है.’ एक यूजर ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘कौवा बना खलनायक.’ एक शख्स ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा कि, ‘इतना गुस्सा किस बात का है भाई.’
* “”इनके प्यार के सामने न ‘घुटना’ आड़े आया न उम्र, VIDEO देख आप भी कहेंगे प्यार हो तो ऐसा
* ‘आलिया भट्ट की मदद से दिल्ली पुलिस ने लोगों को किया सचेत, कभी न शेयर करें अपना OTP
* “ट्रेन की स्पीड में दौड़ाया ठेला, रियल लाइफ में इस खतरनाक स्टंट के पीछे की वजह जान हैरान रह जाएंगे आप
देखें वीडियो- मुंबई की बारिश के बीच मलाइका अरोड़ा का दिखा स्टाइलिश लुक
[ad_2]
Source link