[ad_1]
सोशल मीडिया पर अक्सर अजब-गजब वीडियोज सामने आते रहते हैं, इनमें से कुछ हमें हंसाते हैं तो कुछ भावुक कर जाते हैं तो वहीं कुछ को देख हमारा सिर चकरा जाता है. ऐसा ही जबरदस्त कंफ्यूजन क्रीएट करने वाला एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो को देख किसी का भी सिर घूम जाए, आप कितना भी ध्यान लगा लें कंफ्यूजन तो होना ही है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, इसे 10 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है.
Attention test Which is the Red Ball 1. 2. 3. pic.twitter.com/kYk9zTfC1a
— Great Videos (@Enezator) January 21, 2023
बॉल्स का करतब
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक महिला हाथों में तीन बॉल्स को उछालती नजर आ रही है. दो नीले बॉल्स के साथ ही महिला के हाथों में एक लाल बॉल भी नजर आता है. बाद में इस लाल बॉल का भी रंग बदल कर नीला हो जाता है. महिला एक-एक कर बॉल्स को हवा में उछालती है और फिर उसे कैच करती है. एक साथ हवा में उछालने के बावजूद कोई भी बॉस नीचे नहीं गिरती. वहीं आखिर में ये समझना काफी मुश्किल होता है कि लाल वाली बॉल आखिर कौन सी है.
10 मिलियन से अधिक व्यूज
कंफ्यूजन से भरा ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, वीडियो को 10.4 मिलियन बार देखा जा चुका है. वीडियो को कैप्शन देते हुए पूछा गया है कि ‘बताइए लाल बॉल कौन सी है?’ इसके जवाब में ढेरों यूजर्स कमेंट करते हुए नजर आए. अधिकतर यूजर ने इस पहेली का जवाब देते हुए पहली बॉल को लाल बॉल बताया.
[ad_2]
Source link