[ad_1]
सोशल मीडिया पर हर दिन एक से बढ़कर एक मजेदार वीडियो वायरल होते रहते हैं. इनमें से कुछ वीडियोज ऐसे होते हैं, जो हैरान कर देते हैं तो कुछ को देखकर हंसी छूट जाती है. एक ऐसा ही हैरान कर देने वाला वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक शख्स ने अपने हाथों को इस तरह से कलर किया हुआ है, जैसे वो असली सांप हो. नागिन की बीन वाले म्यूजिक के साथ इसे शेयर किया गया है. ऐसे में अगर कोई पहली नजर में इस वीडियो के आधे हिस्से को देखेगा तो उसे ऐसा लगेगा कि जैसे कोई असली सांप हो.
यह भी पढ़ें
यहां देखें वीडियो
हाथ को सिल्वर और ब्लैक कलर से पेंट किया
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर ‘earthdixe’ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो पर करीब 14 हजार लाइक्स और सैकड़ों कमेंट आ चुके हैं. वीडियो की शुरुआत एक पेड़ के सामने से होती है. इसमें एक शख्स का हाथ दिखाई दे रहा है. हाथ का कुछ हिस्सा सिल्वर रंग से पेंट है और दो उंगलियों पर लाल रंग लगा है. सिल्वर पेंट के साथ ब्लैक रंग की कई लाइन भी बनाई गई है, ताकि वो सांप की तरह नजर आए. अब वो शख्स अपने हाथ को घुमाता है और मुट्ठी को इस तरह से बंद करता है कि हाथ बिल्कुल सांप की तरह नजर आने लगता है. नागिन की बीन वाले म्यूजिक के साथ वो हाथो को सांप की तरह लहराता है, जिससे वो देखने में बिल्कुल असली सांप ही लगता है.
Watch Video: चोरी करने आये चोर का दांव उसी पर पड़ा उल्टा, लटक-लटक कर बचानी पड़ गई जान
सांप से जुड़े वीडियो लोगों को आते हैं पसंद
सांप से जुड़े वीडियो लोगों को काफी पसंद करते हैं. हाल ही में सांप को पानी पिलाने का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. सांप आराम से ग्लास के अंदर रखा पानी पी रहा था. अभी हम जिस वीडियो की बात कर रहे हैं वो असली सांप का तो नहीं है, लेकिन सांप की आकृति से जुड़े होने के कारण लोग इसे पसंद कर रहे हैं. इस हैरान कर देने वाले वीडियो पर लोगों के अलग-अलग रिएक्शन आ रहे हैं. कोई इसे ऑसम और नाइस कह रहा है, तो कोई चतुर. इस वीडियो पर आपकी क्या राय है कमेंट कर जरूर बताएं.
देखें वीडियो- करण जौहर की बर्थडे पार्टी में आमिर खान-किरण राव समेत ये सेलेब्रिटी आए नजर
[ad_2]
Source link