इंदौर।इंदौर कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के नवनियुक्त शहर अध्यक्ष सुबूर अहमद गौरी द्वारा कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग को और अधिक मजबूत करने के लिए लगातार कार्यकरणी का विस्तार किया जा रहा हैं।
इसी कड़ी में आज मध्यप्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष शेख अलीम की सहमति से इंदौर शहर अध्यक्ष सुबूर अहमद गौरी द्वारा कांग्रेस के दो युवाओ को जिम्मेदारी देते हुए वासिम खान को इंदौर शहर का सोशल मिडिया प्रभारी व सेहजाद हुसैन लोहार को इंदौर शहर सचिव के पद पर नियुक्त किया। उक्त युवाओं की नियुक्ति शहर कांग्रेस कमेटी के पूर्व उपाध्यक्ष सद्दाम मंसूरी की अनुशंसा पर की गई।
इंदौर कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग में जिम्मेदारी मिलने पर वसीम खान व सेहजाद हुसैन लोहार ने विभाग के प्रदेश अध्यक्ष शेख अलीम व शहर अध्यक्ष सुबूर अहमद गौरी के प्रति आभार व्यक्त किया व विश्वास दिलाया की संगठन को मजबूत करने के लिए लगातार मेहनत की जाएगी।
वासिम खान को अल्पसंख्यक कांग्रेस विभाग का सोशल मिडिया प्रभारी व सेहजाद हुसैन लोहार को शहर सचिव बनाने पर प्रवक्ता वसीम मेमन, तोसीफ उस्मानी,सेहजाद खान,शरीफ दितावत,आलमगीर मंसूरी, आरिफ राइन,जफ़र गांधी, आफ़ताब शाह, आबिद खान, शानू खान आदि ने बधाई दी।