[ad_1]

वसीम जाफऱ ने मजेदार Memes शेयर कर उड़ाया मजाक
वसीम जाफर (Wasim Jaffer) अपने सोशल अकाउंट पर जो भी मीम्स (Memes) शेयर करते हैं वह मिनटों में वायरल हो जाते हैं. अब दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की हार के बाद जाफर ने सोशल मीडिया पर एक मीम्स शेयर किया जो खूब वायरल हो रहा है, दरअसल, जो मीम्स जाफऱ ने शेयर किया है, उसमें जडेजा-अश्विन (Ravindra Jadeja, Ravichandran Ashwin) के सामने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की स्थिति को बयां किया जा रहा है. फैन्स जमकर इसपर रिएक्ट भी कर रहे हैं. मैच में जडेजा ने 10 और अश्विन ने 6 विकेट लिए. दोनों स्पिनों के दम पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में 113 रनों पर ढेर कर दिया था. भारत को जीत के लिए 115 रनों का टारगेट मिला था. जिसे टीम इंडिया ने 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया.
Aus trying to go after @imjadeja and @ashwinravi99 today #INDvAUSpic.twitter.com/A4BAqKUKmc
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) February 19, 2023
यह भी पढ़ें
[ad_2]
Source link