विश्वकर्मा महापंचायत संगठन मध्यप्रदेश के तत्वधान में 3 अगस्त को होने वाले परिचय सम्मेलन के लिए 21 जून को राजपुर में बैठक लेकर सम्पन्न हुई जिसमे महत्वपूर्ण विषयो पर विचार विमर्श किया गया है पत्रिका पेम्पलेट, निमत्रण कैसे छापना चाहिए व समाजजन से अधिक से अधिक सपंर्क करना और बायोडाटा कैसे ले सकते है ऐसे ओर भी कई विषयो पर चर्चा हुई है जिसमे मार्गदर्शन प्राप्त प्रदेश महामंत्री श्री जयंतीलाल जी विश्वकर्मा व प्रदेश संरक्षक बसंतीलाल जी विश्वकर्मा एवं गोवर्धन जी गोराना , पवन जी भाटोद्रा , दीपक जी विश्वकर्मा , दिलीप जी विश्वकर्मा , विनोद जी विश्वकर्मा , संजय जी पंवार ,दीपक जी सेंधवा वाले , श्री मती आशा जी , श्री मती उर्मिला जी , मानक जी कर्मा व सर्व विश्वकर्मा समाज समिति राजपुर के नगर अध्यक्ष अनिल जी करील व समस्त समाज जन उपस्थित रहे बैठक के तत्पश्चात आभार दिलीप जी ने माना*