[ad_1]

भारत के दिग्गज बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग
नई दिल्ली:
पिछले दिनों जब से विदेशी हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आयी है, तब से अदाणी ग्रुप के शेयरों का गिरना जारी है. हफ्ते भर के भीतर ही कई लाख करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है, तो इसके बाद ग्रुप ने एफपीओ (follow-on-public offer) से आयी रकम को भी निवेशकों को लौटाने का फैसला किया था, लेकिन तब से ही खबरें आनी बंद नहीं हुई हैं. बहरहाल, दिग्गज बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने इसे ग्रुप के खिलाफ साजिश करार दिया है. सहवाग ने पोस्ट किए ट्वीट में साफ लिखा, “गोरों से भारत की तरक्की बर्दाश्त नहीं होती. भारतीय बाजार पर यह प्रहार एक सुनियोजित साजिश दिखायी पड़ती है. कोशिश कितनी भी कर लें, लेकिन हमेशा की तरह भारत और मजबूत ही निकलकर उभरेगा.” वीरू ने अपने ही अंदाज में शॉट लगाया, तो उनके इस ट्वीट पर फैंस प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.
Goron se India ki tarakki bardaasht nahi hoti. The hitjob on India’s market looks like a well planned conspiracy. Koshish kitni bhi kar lein but as always, Bharat aur majboot hi nikalkar ubhrega.
— Virender Sehwag (@virendersehwag) February 6, 2023
यह भी पढ़ें
[ad_2]
Source link

