[ad_1]
सोशल मीडिया पर अक्सर कई ऐसे वीडियोज़ वायरल होते हैं, जिन्हें देखकर चेहरे पर अपने आप मुस्कुराहट आ जाती है. खासतौर पर अगर वीडियो किसी जानवर का हो तो कहना ही क्या है. देशभर में भीषण गर्मी का दौर जारी है, जिससे इंसनों के साथ-साथ जानवर भी झुलस रहे हैं. ऐसे में कभी हाथी पानी में खेलते हुए नजर आते हैं, तो कभी पक्षी रेन डांस करते हुए दिखाई देते हैं. हाल ही में समुद्री ऊदबिलाव का एक प्यारा सा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सी ओटर बर्फ के साथ खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें
यहां देखें वीडियो
They’re all mine.. ????
???? Kristyn Plancarte @KP_assionatepic.twitter.com/F0uiSpUIfz
— Buitengebieden (@buitengebieden) May 10, 2022
समुद्री ऊदबिलाव का मस्ती भरा वीडियो
चिलचिलाती धूप और गर्मी का कहर देश भर में जारी है, जिसके चलते इंसानों के साथ-साथ जानवरों की भी हालत खराब हो रही है. ऐसे में जरा सा ठंडा पानी अगर मिल जाए तो मज़ा ही आ जाये. ऐसा ही एक प्यारा सा गर्मी से राहत दिलाता हुआ वीडियो हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं. वीडियो में तीन समुद्री ऊदबिलाव बर्फ से खेलते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में एक बर्फ से भरा हुआ टब नजर आ रहा है, जिसमें दो समुद्री ईद ऊदबिलाव बर्फ के साथ खेलते नजर आ रहे हैं. वीडियो में जो तीसरा समुद्री ऊदबिलाव नजर आ रहा है, वो अपने अंदर ढेर सारे बर्फ के टुकड़े समेटे दिखाई दे रहा है. उसे देखकर ऐसा लग रहा है, जैसे वो बर्फ को अपने पूरे शरीर में रगड़ रहा है, ताकि ठंडक मिल सके. वीडियो को देखकर यही कहा जा सकता है कि समुद्री ऊदबिलाव कह रहा है कि सारे बर्फ मेरे हैं. इंटरनेट पर जिसने भी इस प्यारे से वीडियो को देखा वो बस देखता ही रह गया.
‘बाप बड़ा ना भैया सबसे बड़ा रुपैया’, इस बिल्ली ने साबित कर दी ये कहावत, देखिए Viral Video
नेटिजेंस बोले- ‘दिल्ली में ऐसी ही गर्मी से परेशान हैं लोग’
अक्सर जानवरों से जुड़े प्यारे और क्यूट वीडियो शेयर करने वाले ‘Buitengedien’ के ऑफिशियल टि्वटर हैंडल से इस वीडियो को शेयर किया गया है. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘ये सारे मेरे हैं’. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखकर नेटिजंस ढेर सारे रिएक्शंस दे रहे हैं. एक इंटरनेट यूजर ने लिखा कि, ‘दिल्ली में इंसानों की हालत फिलहाल ऐसी ही है,’ तो वहीं दूसरे ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘इनके प्यारे और स्वीट फेस को देख कर मजा आ गया’. कोई इस वीडियो को क्यूट बता रहा है तो कोई एडोरेबले कह रहा है.
आलिया भट्ट जब रात को भूल गईं सनग्लासेस उतारना
[ad_2]
Source link