[ad_1]
सोशल मीडिया (Social media) पर हमेशा कुछ न कुछ वायरल (Viral video) होता ही रहता है. कभी फनी वीडियो (Funny Video) वायरल होते हैं तो कभी कुछ (Interesting Video) इंटरेस्टिंग वीडियो. अभी हाल ही में एक वीडियो बहुत तेज़ी से वायरल (Funny Videos) हुआ है. इस वीडियो में एक बच्चा दिख रहा है, जो बाल-बाल किंग कोबरा (King Cobra) से बचा है. इस वीडियो को देखने के बाद सबके होश थम गए हैं. इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं ख़ूब आ रही हैं. हम कुछ बोले उससे पहले आप ये वीडियो देखें.
यह भी पढ़ें
वीडियो देखें
जाको राखे साईंया मार सके ना कोय !
मध्यप्रदेश के रायसेन जिले का यह वीडियो जिसमे चूहे और साँप की दौड़ में बालक बाल बाल बचा। pic.twitter.com/HGoaXXOgg0
— हितानंद Hitanand (@HitanandSharma) September 10, 2021
इस Viral Video में आप देख सकते हैं कि एक लड़का दुकान में आकर बैठता है. इस दौरान दुकान में कुछ हलचल महसूस होती है. ऐसे में लड़का वहां से हट जाता है. बाद में हम वीडियो में देख सकते हैं कि एक चुहा निकलता है फिर काले रंग का सांप भी निकलता है. ये सांप चुहे का पीछा कर रहा होता है. लड़के की किस्मत अच्छी थी कि वो बच गया.द हो गई.
इस वीडियो को हितानंद शर्मा ने ट्विटर यूज़र ने अपने अकाउंट पर शेयर किया है. उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, जाको राखे साईंया मार सके ना कोय!
[ad_2]
Source link