[ad_1]
जब हम किसी पर गुस्सा (Angry) होते हैं तो उसे गधा (Ass) कह देते हैं. मुझे ऐसा लगता है कि हमलगोग रोज़ (Daily) ये शब्द किसी न किसी के लिए प्रयोग करते हैं. गधा एक ऐसा जानवर (Animal) है, जो मेहनती (Hardworking) होने के बावजूद भी हीन नज़रों से देखा जाता है. बिना कुछ बोले अपने काम में मगन रहता है. लेकिन आपको आज हम जो वीडियो (Viral Video) दिखाने जा रहे हैं, वो सबसे अलग और ज़रा हटके है. इस वीडियो को देखने के बाद आप भी कहेंगे- गधा तो बहुते समझदार है.
यह भी पढ़ें
वीडियो देखें
Wait for it…..
pic.twitter.com/0FTxWORA7D
— Science girl (@gunsnrosesgirl3) September 8, 2021
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कई गदहे बाड़ में जाने की कोशिश कर रहे हैं. वो लगातार कोशिश करते हुए अंदर जा रहे हैं, मगर दुर्भाग्य से वो अंदर नहीं जा पाए. अंत में एक गधा को आइडिया आता है. वो तुरंत एक लकड़ी को सिर से हटा देता है, जिसके कारण सभी गधे आसानी से बाड़ के अंदर चले जाते हैं. ये वीडियो देख सोशल मीडिया के यूज़र बेहद चकित हैं.
इस वीडियो को अबतक 83 हज़ार से ज़्यादा लोगों ने देखा है और करीब 3 हज़ार से ज़्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है. इस वीडियो की ख़ासियत ये है कि हर कोई इस वीडियो को देखकर चकित हो रहा है. किसी को विश्वास ही नहीं हो रहा है कि एक गधा के पास इतना दिमाग हो सकता है. इस वीडियो पर कई प्रतिक्रियाएं भी आई हैं. इस वीडियो पर एक यूज़र ने कमेंट किया है-कितना बुद्धिमान है ये गधे, बेकार में ही इसपर लोग कमेंट करते हैं, वहीं दूसरे यूज़र ने लिखा है- अब किसी को कोई गधा नहीं कहेगा.
[ad_2]
Source link