[ad_1]
Traffic Police Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों उत्तराखंड होमगार्ड का एक जवान छाया हुआ है, जिसका नाम जोगेंद्र कुमार (Home Guard Jogendra Kumar) बताया जा रहा है, जो अपने अनोखे अंदाज से ट्रैफिक को कंट्रोल (Traffic Control) करते हैं. डांस करते हुए ट्रैफिक को कंट्रोल करते इस जवान का वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है.
यह भी पढ़ें
कहते हैं कि जोश और एंजॉय के साथ शुरु किया जाने वाले काम आप को खुशी भी देता है और ऊर्जा से भर भी देता है. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर हर किसी का दिल जीत रहा है. वीडियो में दिख रहे होमगार्ड जोगेंद्र कुमार फिलहाल देहरादून के सिटी हार्ट अस्पताल के पास तैनात हैं, जिन्हें इन दिनों डांस करते हुए ट्रैफिक को रेगुलेट करते हुए देखा जा सकता है. उनके इस तरह ट्रैफिक कंट्रोल पर डीजीपी (DGP) अशोक कुमार ने भी उनकी सराहना की है.
यहां देखें वीडियो
#WATCH | Uttarakhand: Jogendra Kumar, a Home Guard deployed as a Traffic Police personnel near City Heart Hospital in Dehradun, controls the vehicular movement of traffic in a unique way. pic.twitter.com/zy2yyrhMio
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 15, 2022
सोशल मीडिया (Social Media) पर यह वीडियो समाचार एजेंसी एएनआई ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे होमगार्ड जोगेंद्र कुमार डांस करते हुए ट्रैफिक को मैनेज कर रहे हैं. इनसे पहले इंदौर (Indore) के ट्रैफिक पुलिसकर्मी (Traffic Policeman) रंजीत सिंह भी इसी तरह अपने अनोखे स्टाइल से डांस करते हुए ट्रैफिक को कंट्रोल करते देखे गए हैं.
* “”स्कूटी से आ रही थी फुंफकारने की आवाज, हैंडल खोलकर देखा तो फन उठाकर बैठा था किंग कोबरा!
* ‘प्लेटफॉर्म पर ट्रेन के पीछे ‘मिल्खा सिंह’ बनकर भागा Delivery Boy, यूजर्स को याद आई ‘DDLJ’
* “चलती बाइक पर 4 फीट ऊपर हवा में उछली लड़की का Video वायरल
देखें वीडियो- नोरा फतेही का दिखा जलवा, व्हाइट बॉडीकॉन आउटफिट में आईं नजर
[ad_2]
Source link