[ad_1]
यूं तो मछलियां तालाब, नदियों में तैरती देखी जाती हैं, लेकिन क्या आपने कभी राह चलते सड़क पर मछलियां तैरते देखी हैं. अब आप कहेंगे कि सड़कों पर कहां मछली तैरती है, लेकिन हाल ही में वायरल एक वीडियो को देखकर शायद आप अपनी आंखों पर भी यकीन न करे. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है और बने भी क्यों न, जब आपको कुछ ऐसा देखने मिल जाये, जिसकी आपने कल्पना भी न कि हो, तो चर्चे तो होंगे. वायरल हो रहे इस वीडियो में सड़क पर गाड़ियां नहीं, बल्कि मचलती-इठलाती मछलियां फुर्ती से यहां से वहां जाती नजर आ रही हैं.
यह भी पढ़ें
यहां देखें वीडियो
#Fishes on the roads of #Guwahati 👆 pic.twitter.com/T5t41msPLZ
— Rupin Sharma (@rupin1992) June 15, 2022
वायरल हो रहा यह वीडियो गुवाहाटी का बताया जा रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि बारिश हो रही है, जिसका पानी सड़क पर इकट्ठा हो चुका है. हैरानी की बात तो यह है कि इसी बीच पानी में फुर्ती से मचलती-इठलाती मछलियां यहां से वहां जाती नजर आ रही है. अक्सर देखा जाता है कि ज्यादा बारिश होने पर पानी सड़कों पर एकत्र हो जाता है, लेकिन सड़क पर बारिश के इस इकट्ठे पानी में मछलियों की इस तरह की मस्ती देखना अपनेआप में आश्चर्य की बात है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग खुद की ही आंखों पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं कि क्या यह हकीकत या फिर एक सपना.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस वीडियो को आईपीएस अधिकारी रुपिन शर्मा (IPS Rupin Sharma) ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, ‘गुवाहाटी की सड़कों पर मछलियां…’ वीडियो देखने के बाद यूजर्स कमेंट्स की बारिश कर रहे हैं. वीडियो देखने के बाद लोगों को अपनी आंखों पर यकीन नहीं हो रहा है. वहीं कुछ यूजर्स कमेंट कर बड़ी उत्सुकता से इस जगह का नाम पूछ रहे हैं. वीडियो देखने के बाद लोग बस यही जानना चाहते हैं कि आखिर यह कैसे हो सकता है. वहीं कुछ यूजर्स ने इस वीडियो को OSM बताया.
देखें वीडियो- कार्तिक आर्यन इस अंदाज में आए नजर
[ad_2]
Source link