[ad_1]
डॉग्स जितने लॉयल, अनुशासित और एक्टिव होते हैं. उनमें म्यूजिक की समझ भी उतनी ही ज्यादा होती है. अगर आपको यकीन नहीं होता तो हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो को देखकर हो जाएगा. इस वीडियो में दो डॉग्स हैं जो बॉल के लिए झगड़ रहे हैं. उसी समय पुष्पा मूवी का हिट सॉन्ग प्ले हो जाता है. और, दोनों का अंदाज बदल जाता है. उसके बाद वो जिस तरह म्यूजिक का साथ निभाते हुए झगड़ते हैं.
यह भी पढ़ें
डॉग्स का डांसिंग स्टाइल
वीडियो में दिख रहे दोनों डॉग्स एक फुटी हुई फुटबॉल के लिए झगड़ रहे हैं. अपने मुंह से दोनों ने बॉल दबाई हुई है. दोनों में से कोई भी बॉल छोड़ने के लिए तैयार नही है. शुरूआती तेवर देख कर लगता है कि दोनों डॉग्स बॉल की खातिर बहुत ज्यादा गुस्से में है. और, किसी भी कीमत पर बॉल नहीं छोड़ेंगे. इतनी ही देर में म्यूजिक का ट्रेक बजने लगता है और दोनों डॉग्स का गुस्से वाला अंदाज बदल जाता है.
बीट्स पर डॉग्स की ताल
डॉग्स बॉल पकड़ कर गुर्रा रहे होते हैं और पीछे से पुष्पा मूवी के हिट सॉन्ग का ट्रेक बजने की आवाज आती है. ओ अंटावा सॉन्ग सुनकर डॉग्स का अंदाज भी बदल जाता है. दोनों बीट्स के साथ मूव करने लगते हैं. ये बात अलग है कि दोनों बॉल को तब भी नहीं छोड़ते लेकिन उनका हर कदम बीट के साथ उठता है. साथ ही दोनों बीट के साथ ही झूमते हुए भी लगते हैं. इस वीडियो को शेयर किया है ठाकुर सौरभ नाम के इंस्टाग्राम हैंडल ने. जिसमें कैप्शन लिखा है कि उन्होंने हर बीट को सही पकड़ा. इस वीडियो को देखकर लोग डॉग्स के इस स्टाइल की खूब तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि इनका डांस तो मेरे डांस से बेहतर है. एक ने लिखा कि इस वीडियो ने मेरा दिन बना दिया.
Featured Video Of The Day
जॉर्जिया एंड्रियानी के स्टाइलिश लुक्स
[ad_2]
Source link