[ad_1]
Trending Dog Video: ज्यादातर लोगों को जानवरों से बेहद लगाव होता है, जिसे वे अपने बच्चे की तरह पालते पोषते भी हैं. सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे वीडियोज सामने आते रहते हैं, जिसमें जानवरों के प्रति लोगों का प्यार देखते ही बनता है. कई बार जब उनके प्यारे पालतू जानवर उनसे दूर हो जाते हैं, तो उसे खोने का दर्द शब्दों में बयां कर पाना मुश्किल हो जाता है. वहीं कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जो अपने डॉगी की मौत के बाद, उसकी याद में कुछ ऐसा करते हैं, जिससे वे उसे हमेशा उसे अपने पास महसूस कर सकें. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसमें एक महिला ने अपने दिवंगत डॉगी की याद में टैटू बनवाया है.
यह भी पढ़ें
यहां देखें वीडियो
alright well i’m going to cry for about a week pic.twitter.com/NwJYFInVqz
— matt (@dogfather) November 6, 2022
एनिमल लवर्स के लिए यह वीडियो वाकई भावुक कर देने वाला है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक महिला ने कैसे अपने डॉगी को दिल छूने वाली श्रद्धांजलि दी है. दरअसल, महिला ने अपने प्यारे पालतू डॉगी (पिटबुल) को हमेशा के लिए खो देने के बाद उसके नाम का अक्षर का टैटू अपने दोनों कानों में बनवा लिया. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इस वीडियो को @dogfather नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे मूल रूप से @garbage.bird ने पहले टिकटॉक पर बनाया था. वायरल हो रहे इस वीडियो में महिला के दोनों कानों में v साइन का टैटू दिखाई दे रहा है, जिसे महिला ने अपनी डॉगी की याद में बनवाया है.
सोशल मीडिया पर इस पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है कि, ‘ठीक है, ठीक है, मैं करीब एक हफ्ते तक रोने वाला हूं.’ इमोशनल कर देने वाले इस 26 सेकेंड के वीडियो को अब तक पांच लाख से अधिक बार देखा जा चुका है, वहीं 37 हजार से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है. वीडियो देखने के बाद यूजर्स इमोशनल होते हुए अपने रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि, ‘OMG, यह अविश्वसनीय है. वह कितना अच्छी डॉगी रहा होगा, जिसे इतना प्यार किया गया होगा.’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘बिल्कुल रो रही है! अब तक की सबसे खूबसूरत चीज.’
Featured Video Of The Day
गुड मॉर्निंग इंडिया: भूकंप से नेपाल में 6 लोगों की मौत, भारत के कई इलाकों में महसूस किए गए झटके
[ad_2]
Source link