प्रदेश में बढ़ती हुई सड़क दुर्घटना एवं इनसे होने वाली मृत्यु दर को कम करने के लिए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय पुनीत गेहलोद के निर्देशन में पूरे जिले भर में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर सख्ती से कार्यवाही की जा रही है। जिससे जनता में यातायात नियमों का पालन कराया जा सके इसी परिप्रेक्ष्य में यातायात पुलिस द्वारा दिनांक 21/02/2024 को वाहन चेकिंग के दौरान ऐसे वाहन जो यातायात के नियम का पालन करते नहीं पाए गए उन पर मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत कारवाही कर बिना हेलमेट के 10, बिना सीट बेल्ट 02, यातायात संकेतों का उल्लंघन करना 01, नो पार्किंग 01, नंबर प्लेट विधिवत ना होना 07, साथ ही साई पालकी बस क्रमांक एमपी13P1077 को भी वाहन चेकिंग के दौरान चेक किया गया जिसमें क्षमता से अधिक 25 सवारी होने पर ₹5000 का चालान काटा गया। उपरोक्त वाहनों पर कार्रवाई कर कुल 22 चालान बनाकर समन शुल्क13000 रुपए वसूला गया।
पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार यातायात पुलिस द्वारा यातायात नियमों के उल्लंघन कर्ताओं के विरुद्ध लगातार कार्यवाही जारी रहेगी।