[ad_1]
पटना:
किसी ने सच ही कहा है कि हिन्दुस्तान एक ख़्वाब है. यहां कई धर्म, भाषा और संस्कृति के लोग सदियों से रहते आए हैं. मगर, वर्तमान में देखा जा रहा है कि इस सौहार्दता को बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है. वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो भाईचारे को बनाने के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं. अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर कई वीडियोज़ वायरल हुए हैं, जिसमें देखा जा सकता है कि एक ख़ास समुदाय के पूजा स्थल के सामने लोग तलवारबाज़ी और गाली-गलौच करते हुए नज़र आ रहे हैं. एक वीडियो में तो स्पष्ट रूप से देखा गया है कि मस्जिद के ऊपर भगवा झंडे फहराए गए हैं. ऐसी घटनाओं से भाईचारे और गंगा-जमुनी एकता को चोट पहुंचती हैं. इन सबके बावजूद बिहार से एक अच्छी तस्वीर देखने को मिल रही है. ये तस्वीर हमारी एकता की प्रतीक है. सोशल मीडिया पर यह काफी वायरल हो रही है.
यह भी पढ़ें
देखें तस्वीर
इस नफरत भरे माहौल में बिहार से आई ये तस्वीर कुछ उम्मीद, कुछ सुकून देती है।
यह तस्वीर बिहार के कटिहार ज़िले की बताई जा रही है, जहाँ मस्जिद की सुरक्षा के लिए यहां हिंदु भाई घेराबंदी किये हुऐ हैं। pic.twitter.com/p460uGZCnq
— Rashtriya Ulama Council (RUC) (@RUConline) April 14, 2022
तस्वीर में देखा जा सकता है कि कुछ लोग मानव श्रृंखला बनाकर मस्जिद की रक्षा कर रहे हैं. रामनवमी के मौके पर बिहार के कटिहार जिले के फकरतकिया चौक स्थित जामा मस्जिद के सामने कुछ लोगों ने प्यार और अदब दिखाते हुए मस्जिद के सामने मानव श्रृंखला के रूप में खड़े दिखे.
यह तस्वीर सुकून देने वाली है. इस तस्वीर पर लोग बहुत ही ज्यादा प्यार दिखा रहे हैं. लोग कमेंट के साथ-साथ इस तस्वीर को धड़ल्ले से शेयर कर रहे हैं. एक यूज़र ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है- ये हमारा हिन्दुस्तान है, जहां प्यार और सभी धर्मों के लिए सम्मान है. वहीं एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- वाकई में बहुत ही प्यारी तस्वीर है. हमें ऐसे भाइयों पर गर्व है.
देखें वीडियो- अलीगढ़ प्रशासन को धमकी देने वाले हिंदू संगठन के कार्यकर्ता से NDTV संवाददाता की कहासुनी
[ad_2]
Source link