[ad_1]

Social Media Viral Video: यूं तो रोज़ हज़ारों वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. आज भी एक वीडियो वायरल हो रहा है. यह वीडियो बिहार के मोतिहारी जिले का बताया जा रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स को ग्रामीणों ने पकड़कर खंभे से बांध दिया है. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है. जानकारी के मुताबिक, खाद की कालाबाज़ारी से तंग आकर बिहार में कृषि सलाहकार को किसानों ने खंभे से बांध दिया है. सलाहकार फोन पर अपनी स्थिति के बारे में लोगों को जानकारी दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें
देखें वायरल वीडियो
खाद की कालाबाज़ारी से तंग आकर मोतिहारी में कृषि सलाहकार को किसानों ने खंभे से बांध दिया @ndtvindia pic.twitter.com/UMfOKrug79
— manish (@manishndtv) August 29, 2022
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे बिहार के मोतिहारी जिले के कृषि सलाहकार को खंभे से बांध दिया है. ग्रामीणों का आरोप है कि उन्हें समय से खाद नहीं मिल रहा था इसलिए ऐसा कदम उठाया है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो बहुत ही तेजी से वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो को मनीष कुमार ने शेयर किया है. अभी तक इस वीडियो को 34 हज़ार से ज़्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं, वहीं इस वीडियो पर कई लोगों के कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- ये बिहार में रोज़ का मामला है. किसानों को खाद समय पर नहीं मिलता है, ऐसे में ये गुस्सा जायज है.
[ad_2]
Source link