[ad_1]
कई बार हमें इंटरनेट (Internet) पर ऐसे भी वीडियोज़ देखने को मिलते हैं जिन्हें देखकर हम हंसने लगते हैं, कई बार हम हैरान हो जाते हैं. सोशल मीडिया (Social Media) जब से एक्टिव हुआ है, तब से कई फनी वीडियोज़ (Funny Videos) मिल जाते हैं, जो हमें गुदगुदाते हैं. भारत में गली-मुहल्ले के वीडियो बहुत ज़्यादा वायरल (Viral Videos on Social Media) होते हैं. आज भी एक ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ है. ये वीडियो एक समोसा (Samosa Seller) बेचने वाले का है, जो बिल्कुल अलग अंदाज़ में समोसा बेचते हुए नज़र आता है. इस समोसे वाले का वीडियो देखकर आपको भी हंसी आ जाएगी.
यह भी पढ़ें
पहले वीडियो देखें
इस वीडियो में जिस शख्स को देख रहे हैं, वो समोसा बेचता है. ये शख्स बेहद अलग अंदाज़ में समोसा बेचते हुए नज़र आ रहा है. समोसा बेचने का तरीका बिल्कुल अलग है. बेचते हुए वीडियो में अनोके अंदाज़ में आवाज लगा रहा है. बोल रहा है- ‘समोसे ले लो गलमा-गलम समोसे ले लो, आलू वाले समोसे, मोटू-पतलू के समोसे, पालीवाल भईया लेकर आया समोसे.’ इस शख्स की मार्केटिंग स्किल अन्य लोगों से बेहद अलग है.
सोशल मीडिया पर इसका अंदाज़ लोगों को बेहद पसंद आ रहा है. लोग इनके वीडियो को बहुत पसंद कर रहे हैं. इस शख्स का वीडियो giedde नाम के इंस्टाग्राम पेज से शेयर किया गया है. इसके वीडियो को देखकर लोग इसकी स्किल की तारीफ कर रहे हैं. न चाहते हुए भी लोग समोसा ज़रूर खाएंगे.वीडियो कब और कहां का है इस बारे में कोई अंदाजा नहीं है.
[ad_2]
Source link